भिलाई नगर। बाथरूम का प्लास्टर गिरा बाल बाल बचे बीएसपी कर्मी बीएमएस ने जायजा लिया आज सुबह 5:30 बजे फायर ब्रिगेड बीएसपी कर्मी निवासी 16 बी सड़क 1 सेक्टर 4 सीताराम गुप्ता जब अपने टॉयलेट में गए तो अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया जिससे वह बड़ी घटना से बच गए पर उन्हें मामूली चोटें आई है।
घटना की जानकारी उन्होंने बीएमएस के पदाधिकारी और अपने सहकर्मी दीपक मिश्रा को दी उन्होंने वहां पहुंचकर घटना का जायजा लिया और भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रवि शंकर सिंह को इसकी सूचना दी महामंत्री ने घटना की गंभीरता को समझते हुए टाउनशिप के मुख्य महाप्रबंधक एस व्ही नंदनवार से बात की और घटना की जानकारी दी मुख्य महाप्रबंधक ने अपने सहकर्मी सेक्टर -4 सिविल के इंचार्ज ई के लहरी को वहां भेज कर रिपेयर करवाने की हिदायत दी।
मीडिया प्रभारी अशोक माहौर ने जब इस संबंध में ई के लहरी से बात की तो उन्होंने रविवार होने और स्टाफ की कमी के कारण सोमवार को रिपेयर करवाने का आश्वासन दिया है।
बीएसपी मकानों की जर्जर अवस्था टार फेल्टिंग, पेंडिंग सिविल वर्क और टाउनशिप की समस्याओं के संबंध में पिछले हफ्ते मुख्य महाप्रबंधक टाउनशिप से बीएमएस के अपेक्स कमेटी की मीटिंग हो चुकी है।
मुख्य महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द टैंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद रेगुलर काम शुरू हो जाएंगे।