ब्रेकिंग :- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या … ठेकेदार के बाडे बने में सेप्टिक टैंक में मिली लाश के बाद पत्रकार जगत स्तब्ध…. मुकेश चंद्राकर NDTV के लिए  करते थे काम…

IMG-20250103-WA1151.jpg

बीजापुर 3 जनवरी2025 :- बीजापुर के साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकार जगत स्तब्ध…..बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर NDTV के लिए  करते थे काम…बस्तर के मशहूर युट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। इसका खुलासा आज हुआ है। मुकेश चंद्राकर नए साल यानी पहली जनवरी से लापता थे । इसकी शिकायत परिजनों ने बीजापुर पुलिस से की थी। इस शिकायत के बाद मुकेश चंद्राकर की लगातार खोजबीन की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा पत्रकार साथी श्री मुकेश चंद्राकर के लापता की सुचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास की जा रही थी गई थी। इस दौरान आज 03 जनवरी को शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक टंकी के अंदर से उनकी शव बरामद की गई।शव पंचनामा एव फोरेंसिक जांच जारी है।

प्रकरण के संबंध में कई संदिग्धों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।आज पुलिस को इससे जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद उन्होंने बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई, जहां मुकेश चंद्राकर की लाश पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है। फ़िलहाल उसकी लाश को बाहर निकाला जा रहा है।

बीजापुर में पत्रकार की हत्या के तार जुड़े रायपुर से….ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का छोटे भाई रितेश चंद्राकर की CG- 20- 3333 नंबर महेंद्रा थार गाड़ी रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी है और गुरुवार को शाम 6.40 बजे दिल्ली फ्लाइट में फरार होने की आशंका….ठेकेदार पूरे परिवार समेत फरार है…सुरेश चंद्राकर का सबसे छोटा भाई पुलिस हिरासत में है….पूछताछ जारी है…

बीजापुर के साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकार जगत स्तब्ध बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर NDTV के लिए भी करते थे काम…

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर न्यू प्रेस क्लब आफ भिलाई नगर के अध्यक्ष टी सूर्या राव सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभिनी श्रद्धांजलि दी है और पुलिस शासन से मांग की है कि हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए


scroll to top