BREAKING :- बिलासपुर निवासी के.के. श्रीवास्तव  भगोड़ा घोषित  रायपुर पुलिस ने 10 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित… के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का मामला …रायपुर के तेलीबांधा थाना में है FIR …SSP रायपुर ने घोषित किया ईनाम…

IMG-20241006-WA0669.jpg

रायपुर 6 अक्टूबर 2024 :- बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव को भगोड़ा घोषित कर रायपुर पुलिस ने 10 हजार रूपयो का किया ईनाम घोषित… केके श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ की ठगी का मामला है दर्ज…रायपुर के तेलीबांधा थाना में FIR है दर्ज…SSP रायपुर ने घोषित किया है ईनाम…

थाना तेलीबांधा जिला रायपुर के अपराध कमांक अपराध क. 525/2024 धारा 420,467,468,471,506,120धी भा.दं.सं. अपराध कायमी  06/08/2024 के प्रकरण में “फरार आरोपियों (01) के०के० श्रीवास्तव साकिन सुभाष कम्प्लेक्स, प्रथम तल, राजीव गांधी विलासपुर, सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर छ०ग० का निवासी है

(02) कंचन श्रीवास्तव जो  06/08/2024 को उपरोक्त अपराव घटित कर फरार है” अपराध कायमी पश्चात् आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये गये हैं जो अभी तक पता नहीं चला है। प्रकरण में फरार आरोपीगण स्वयं को पुलिस से बचाने के लिये अपने आपको छिपाए हुए है। फरार आरोपियों द्वारा भविष्य में भी गंभीर किस्म का अपराध कारित किया जा सकता है। ऐसे आरोपियों का स्वच्छंद विचरण करना समाज के लिए घातक है।

डॉ संतोष कुमार सिंह  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा करता हूं कि जो कोई उक्त “फरार आरोपियों” को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करवायेगा, अथवा युक्ति-युक्तकरण सूचना देगा जिससे फरार आरोपीगण को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, उसे 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये/-) के नगद राशि से पुरस्कृत किया जावेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर का होगा।


scroll to top