रायपुर 9 अक्टूबर 2023:- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय भिलाई नगर से पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से धर्मजीत सिंह तखतपुर , अमर अग्रवाल बिलासपुर से चुनाव लड़ेंगे दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों के नाम है इनमें 9 महिला प्रत्याशी भी शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी ने इसके पूर्व 21 सदस्यों की पहली सूची जारी की थी जिसमें पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया था भाजपा ने पंडरिया,बेमेतरा व बेलतरा , अंबिकापुर,कसडोल, पांच सीटों पर अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं । दोनों सूची मिलकर 85 उम्मीदवारों में भाजपा ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने तीन सांसदों को दूसरी सूची में मौका दिया है पांच प्रत्याशी साहू समाज से हैं 11 विधायक रिपीट किए गए हैं 43 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतर गया है। भाजपा की दूसरी सूची में 31 ओबीसी उम्मीदवारों को मौका दिया गया है भाजपा की पांच सीट पेच में फस गई है बेमेतरा से योगेश तिवारी इतनी जहां दावेदारी ठोकी है वही पूर्व आईएएस अधिकारी जीएस मिश्रा भी बेमेतरा से प्रमुख दावेदार हैं इसी प्रकार अंबिकापुर पंडरिया किस सीट भी पेंच में फस गई है।
अलबत्ता, भाजपा की महिलाओं को पार्टी का टिकट वितरण जरूर चिंतित और परेशान कर सकता है, क्योंकि जिले की 6 सीटों में से महिलाओं को एक भी टिकट नहीं दिया गया है। जिस पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पारित कराया हो, उसने पहली सूची में महज 05 और दूसरी सूची में 9 महिलाओं को टिकट दी है। अब तक घोषित कुल 85 उम्मीदवारों में से महज 14 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतर गया है।