ब्रेकिंग :- BSP इंफोर्समेंट टीम ने न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जा खाली करवा कर किया सील …. टीम के जाते ही टूटा ताला..?

IMG_20231223_203645-1.jpg

भिलाईनगर 23 दिसंबर 2023 :-बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट टीम शनिवार को 30 साल से साबुन और मसाला को कब्जामुक्त कराने पहुंची। BSP की टीम ने घर से सारा सामान निकालकर बाहर पर रख दिया और मकान को सील कर दिया। इसके बाद कब्जाधारी ने कुछ ही घंटों में उस सील किए गए ताले को तोड़कर वापस वहां सामान रख दिया।

बीएसपी इफोर्समेंट डिपार्मेंट के अधिकारियों का कहना है कि सील तोड़कर सामान रखना गैर कानूनी कृत्य है। वो इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। आज की कार्यवाही के दौरान जमकर विवाद हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर चला कार्रवाई करने पहुंचे बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि सुपेला थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे से लगी बीएसपी की जमीन पर पिछले 30 सालों से बेजा कब्जा था।

अधिकारियों ने कहा कि यहां पहले कुछ महिला समूहों द्वारा साबुन और मशाला बनाने का काम किया जाता था। बीएसपी ने 30 सालों से इस बेजा कब्जा को खाली कराने के लिए नोटिस दिया तो वो लोग हाईकोर्ट चले गए थे। बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि हाइकोर्ट ने उनके केस को खारिज कर दिया। इसके बाद बीएसपी के संपदा न्यायालय ने इस परिसर को खाली कराने का आदेश दिया।

शनिवार दोपहर बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के महाप्रबंधक के.के. यादव और तहसीलदार श्यामलाल साहू दल बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री के अंदर बने कमरों में रखे बेड फर्नीचर, आलमारी सहित अन्य सामानों निकाल कर मकान के बाहर रख दिया। इसके बाद बीएसपी की टीम पूरे मकान को सीलकर चली गई।

बीएसपी के अधिकारी कार्रवाई करने पूरे दल बल के साथ पहुंचे थे, लेकिन कब्जा धारकों ने उनका काफी विरोध किया। इस दौरान उनके द्वारा जमकर गाली गौलज और चेतावनी दी गई। बाद में बीएसपी के अधिकारियों ने सारा सामान मकान से बाहर निकाल कर सील लगाकर चले गए। जानकारी के अनुसार बीएसपी टीम के जाते ही कब्जाधारी ने सील को तोड़ दिया और कमरों में फिर से सामान रखकर अपना कब्जा काबिज कर लिया।

एक कब्जे पर कार्रवाई, दूसरे पर नहीं

कब्जाधारकों का कहना है कि वो लोग यहां 30 साल से काबिज हैं। उनके ठीक बगल से उसी परमाइसिस में एक और कब्जेदार रहते हैं। दोनों का केस हाईकोर्ट में लगा है। बीएसपी आपसी रंजिश के चलते केवल उन्हीं का कब्जा खाली करवाने पहुंची थी।

इस पर बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे कब्जाधारक का स्टे खारिज नहीं हुआ है। इनका हुआ तो इन पर कार्रवाई की गई है। बगल वाले का भी स्टे खारिज होते ही उसके खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।

एक करोड़ से अधिक की बताई जा रही पैनाल्टी

बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि कब्जेदार के खिलाफ बेदखली का आदेश जारी हो गया था। उसके बावजूद, भवन खाली नहीं हो रहा था। अब बीएसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए परिसर को खाली करा लिया है। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि कब्जेदार से करीब एक करोड़ से अधिक की पेनाल्टी वसूली जाएगी।

बीएसपी प्रबंधन का पक्ष अवैध कब्जे को लेकर बीएसपी द्वारा निरंतर की जा रही है सख्त कार्यवाही

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के संपदा न्यायालय के आदेश पर, संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा, ट्रैफिक पुलिस व भिलाई नगर पालिक निगम के साथ मिलकर अवैध कब्जेधारियों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले इत्यादि के विरुद्ध विगत दिनों से “अवैध कब्जा हटाओ” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 23 दिसम्बर  को दोपहर 12.00 बजे, डिक्री आदेश जारी कर इनके बेदखली हेतु, बीएसपी की भूमि / परिसर पर अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द विशेष अभियान चलाया गया।

      इस अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए, 23 दिसम्बर बीएसपी ओल्ड सोप व मसाला फैक्ट्री, मज़ार, मौर्या टॉकीज, कैंप-1 भिलाईनगर के पास अवैध कब्जेधारियों को हटाया गया। उक्त परिसर/भूमि के अवैध कब्जाधारियों के बेदखली कार्यवाही, प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा, पुलिस बल थाना सुपेला एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी। कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों को परिसर से बेदखल कर, परिसर को कब्जे मे लेकर रिक्त अवस्था में सील किया गया। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के सामानों की जप्ती नही बनायी गयी। अवैध कब्जाधारियों ने कब्ज़ा हटाने के दौरान कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए धमकी और गली-गलौच की।

विदित हो कि बीएसपी भूमि पर किए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही, भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक द्वारा चिन्हांकन के पश्चात ही की जाती है। इस अभियान में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भूमि अनुभाग, दुकान अनुभाग सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी व कार्मिक सम्मिलित थे। अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 100 लोगों की टीम ने इस कार्यवाही में भाग लिया। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।  


scroll to top