भिलाई नगर 20 मई 2024:-: 7 मई को दुर्ग लोकसभा सीट पर मतदान से दो दिन पूर्व भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल के समर्थक यूनियन ने घोषणा किया कि सांसद विजय बघेल के प्रयास से टाउनशिप में दोनों वक्त पर पानी दिया जाएगा इस घोषणा के बाद टाउनशिप के कुछ सेक्टर में दोनों वक्त में पानी दिया गया और दो सप्ताह के अंतराल पर बीएसपी प्रबंधन ने घोषणा कर दी की टाउनशिप में केवल 21 में से एक वक्त ही पानी दिया जाएगा बीएसपी प्रबंधन द्वारा किया घोषणा इस बात को इंगित करती है कि सांसद विजय बघेल के किसी भी बात को बीएसपी प्रबंधन महत्व नहीं देता है। मतदान के पूर्व टाउनशिप में दो दो वक्त पानी देने की घोषणा के समय क्या प्रबंधन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि डेम में पानी नहीं है जब घोषणा हुई तभी मालूम था चुनावी घोषणा है पानी क्या प्रबंधन को नहीं मालूम था कि टैंक में पानी कम है तांदुला, गंगरेल मैं पानी कैसी स्थिति में है, ठीक नहीं है सब मालूम था प्रबंधन को।
इतना ही नहीं भिलाई इस्पात संयंत्र की मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ एवं भिलाई वर्कर्स यूनियन ने भी चुनाव के समय विजय बघेल के हवाले से एक बयान जारी कर दो वक्त पानी देने के निर्णय के वाह वाही लूटी थी दो सप्ताह के अंदर बीएसपी प्रबंधन की घोषणा के बाद विजय बघेल व उनके समर्थक यूनियनों के खामोशी इस बात को इंगित करती है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के समक्ष विजय बघेल और उनकी समर्थित यूनियन बौना साबित हो रही है मतदान के पूर्व टाउनशिप पर दो वक्त पानी देने के मामले में विजय बघेल व उनके समर्थक अपनी पीठ थपथपा रहे थे
जबकि सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 4 तक उस समय भी टाउनशिप क्षेत्र में एक वक्त ही पानी का सप्लाई जारी थी इस बात की जानकारी बीएमएस मान्यता प्राप्त मजदूर यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ को थी किंतु उसने भी खामोशी औढ रखी थी आज बीएसपी प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस्पात नगरी के टाउनशिप में 21 मई से एक वक्त पानी की आपूर्ति की घोषणा की है बीएसपी प्रबंधन कि घोषणा से यह स्पष्ट हो गया कि भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट शहर के मान्यता प्राप्त यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर सभा और दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल को प्रबंधन तवज्जो नहीं देता है इस संबंध में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी ने टाल मटोल बयान देते हुए इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि जल्दी ही इस संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से चर्चा की जाएगी वही सांसद विजय बघेल भिलाई से बाहर प्रवास पर होने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई।
भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से बसाए गए टाउनशिप के लोगों को 21 मई से अब सिर्फ एक टाइम पानी की सप्लाई किया जाएगा। अब तक यहां दो टाइम पानी आता था, लेकिन मरोदा जलाशय में पानी की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया है।
बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के जन अभियांत्रिकी अनुभाग ने यह निर्णय लिया है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले टाउनशिप में दो टाइम पानी की आपूर्ति सुबह और शाम की जा रही थी।
इस संबंध में भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के शारदा गुप्ता ने इस प्रतिनिधि को बताया कि सांसद विजय बघेल से अभी फोन पर चर्चा हुई मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से बात किया गया गंगरेल से पानी तांदुला आएगा वंहा से मरोदा डेम पहुंचेगा इसकी सूचना सांसद ने नगर विभाग के प्रमुख सकपाले जी को अवगत करा दिया पानी दोनों समय दिया जायेगा सांसद ने प्रयागराज चुनावी दौरे होने के बावजूद क्षेत्र के लिए पानी की व्यवस्था करवायी
इस दौरान प्रबंधन ने देखा कि मरोदा जलाशय-2 में पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडार नहीं बचा है। इसके कारण 21 मई से एक टाइम सुबह ही पानी की आपूर्ति की जाएगी।