ब्रेकिंग :- मोबाइल टावर पर चढ़ाना सरदार सतपाल सिंह को भारी पड़ा, हुआ FIR …. कांग्रेसी पार्षद पिता पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर किया ड्रामा फिर न्यायालय में कर ली सुलह…. मोबाइल टावर देखरेख करने वाले कर्मचारियों की शिकायत पर दर्ज हुआ अपराध….

IMG_20231126_231510.jpg

भिलाई नगर 26 नवंबर 2023:-‘विधानसभा चुनाव मतदान के दिन हुए विवाद पर सेक्टर 9 चौक पर पार्षद अभय सोनी उनके पुत्र अमन सोनी उनके समर्थकों को द्वारा कांग्रेसी नेता सतपाल सिंह के साथ चौक और थाने में मारपीट करने पगड़ी उछलने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सेक्टर 10 टाउनशिप में मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले सतपाल सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में आरोपियों से सुलह कर ली और इधर मोबाइल टावर देखरेख करने वाले कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने सरदार सतपाल सिंह के खिलाफ FIR NO 580/2023 भारतीय दंड विधान की धारा 447 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

मोबाइल टावर पर चढ़ना सतपाल सिंह को भारी पड़ा भिलाई नगर पुलिस ने मोबाइल टावर देखरेख करने वाले कर्मचारी की लिखित शिकायत पर से सतपाल सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावर की देखरेख करने वाले कर्मचारी ने भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत किया कि कि लेपेन्द्र कुमार पिता युवराज कुमार 29 साल पता रेलवे कालोनी स्टेशन मरोदा का निवासी हूं, सेक्टर 10 भिलाई मे लगे जियो रिलाइंस टावर मे टेक्निशियन का काम करता हूं।

कि 24.11.2023 को सुबह 07.00 बजे से 08.00 बजे के मध्य सेक्टर 10 भिलाई स्थित जियो रिलाइंस टावर मे एक व्यक्ति आत्महत्या करने की धमकी देने उपर मे चढकर शोर शराबा कर रहा था जिसके सम्बंध मे एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि सतपाल सिंह के द्वारा रिलाइंस जियो के टावर मे चढकर आत्महत्या का ड्रामा किया गया है । पुलिस ने बताया कि टावर के कर्मचारी लेपेंद्र कुमार के अनुसार उक्त टावर का इन्करा लीड शलभ मिश्रा है टावर मे किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है ?

24.11.2023 को सुबह करीबन 07.00 से 08.00 बजे के मध्य एक व्यक्ति द्वारा टावर जिसकी उंचाई करीबन 40 मीटर है उक्त टावर के टाप के दुसरे प्लेटफार्म मे चढकर शोर शराबा कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था जिससे क्षेत्र मे भय का वातावरण व्याप्त हो गया था व माहोल खराब हो रहा था | नीचे से लोग उन्हे बोल रहे थे कि सतपाल नीचे आ जाओ करके तब मुझे पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम सतपाल सिंह है, अनावेदक सतपाल सिंह के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाये

रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर 447 भादवि.एवं भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 25 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया टीप भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 की धारा 25 जो सी सीसीटीएनएस. साफ्टवेयर मे नही होने से एवं सर्वर संबंधी समस्या होने से पृथक से लेख कर अंकित किया गया है जिसमे (Initial Sign )ृकिया हुआ है।


scroll to top