रायपुर 29 दिसंबर 2024:- पुलिस मुख्यालय में तैनात 14 वी बटालियन का कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) ने खुद को मारी गोली: बैरक में पड़ी मिली लाश, PHQ की सुरक्षा में लगी बटालियन का अधिकारी था।


पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में तैनात 14 वी बटालियन का इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवार ने खुद को गोली मार ली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर PHQ की सुरक्षा में लगी बटालियन का अधिकारी था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर लाल उम्मेद सिंह, 14वी बटालियन के सेनानी सूरज सिंह परिहार, सहित राजधानी के पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।










सतना जिले के मूल निवासी इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवार का परिवार प्रथम बटालियन परिसर भिलाई दुर्ग के रहना बताए जाते हैं अनिल सिंह गहरवार के परिवार में पत्नी इंजीनियरिंग में अध्यनरत बालक एवं 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही बालिका परिवार के साथ प्रथम बटालियन परिसर में रहते थे घटना की जानकारी मिलते ही अनिल सिंह गहरवार का परिवार रायपुर के लिए रवाना हो गया।








