दुर्ग 17 MAY 2024:- दुर्ग के शिवनाथ नदी स्टाप डेम में युवक की तैरती मिली संदिग्ध लाश…युवक की पहचान सिद्धार्थ जैन के रूप में हुई है….मृतक यश टुटेजा का साला है…14 मई को मिली थी लाश….घटना स्थल से मृतक की एक्टिवा हुई है बरामद…पुलिस जांच में जुटी…अंजोरा थाना इलाके का मामला…
जानकारी के अनुसार 14 मई को पुलिस चौकी अंजोरा थाना पुलगांव के तहत संध्या 6:15 बजे के करीब वार्ड 33 मकान नंबर 80 चंडी चंडी मंदिर वार्ड गवली पारा दुर्ग निवासी सिद्धार्थ जैन पिता विजय जैन उम्र 40 साल की लाश शिवनाथ नदी रसमरा एनीकट अश में मिली संदिग्ध अवस्था में मिली लाश की पहचान 48 वर्षीय अंशुल जैन पिता संतोष जैन ने किया अंशुल जैन की शिकायत पर अंजोरा पुलिस चौकी में पुलिस ने मर्ग कायम किये कमांक-51/2024 नाम प्रार्थी – अंशुल जैन पिता श्री संतोष जैन उम्र 48 वर्ष साकिन चंडी मंदिर वार्ड 33 म.न. 80 गवली पारा दुर्ग थाना व जिला-दुर्ग दिनांक घटना समय – 14/05/2024 के 11/00 बजे के पूर्व घटना स्थल –
शिवनाथ नदी रसमड़ा एनीकट दिनांक सूचना समय 14/05/2024 के 18/15 बजेनाम मृतक – सिद्धार्थ जैन पिता विजय जैन उम्र 40 वर्ष साकिन चंडी मंदिर गवलीपारा वार्ड नंबर 33 थाना व जिला-दुर्ग पर से मार्ग कम कर पोस्टमार्टम के उपरांत लाश को परिजनों को सौंप दी गई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिद्धार्थ जैन 40 वर्ष नशे का आदी था नशा मुक्ति केंद्र में उसका उपचार भी चला है पिछले दो दिन से वह लापता बताए जा रहा था बताया जाता है कि नशे की वजह से ही उसकी पत्नी पूर्व में छोड़कर जा चुकी है मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ जैन पूर्व में भी एक बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है परिजन इसकी नशा की आदत से तस्त हो चुके थे सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र में भी सिद्धार्थ जैन का काफी समय तक इलाज चला है।
किंतु मुक्ति केंद्र से बाहर आते ही सिद्धार्थ जैन फिर नशे की दुनिया में शामिल हो जाता था मृतक सिद्धार्थ जैन बहु चर्चित आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के इकलौते सुपुत्र यश टुटेजा का साला था एनीकट के समीप मृतक का एक्टिवा भी खड़े हालत में मिला पुलिस मामले की तपतीश कर रही है।