ब्रेकिंग :- DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल आज होगा समाप्त,….IPS अरुण देव गौतम को मिल सकता है प्रभार, जल्द जारी होगा आदेश…

IMG-20250203-WA0382.jpg

रायपुर 03 फरवरी 2025:- । छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल 04 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले  सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।  उन्हें और एक्सटेंशन मिलने की संभावना नहीं  है,।

आजकल में छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी पुलिस महानिदेशक का आदेश सरकार द्वारा जारी किया जा सकता है, पुलिस के उच्च स्तरीय सूत्रों की माने तो प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में अरुण देव गौतम के नाम का आदेश किसी भी समय जारी हो सकता है

वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा की संविदा अवधि 04 फरवरी को समाप्त हो रही है। माना यह जा रहा है कि जुनेजा की संविदा अवधि और आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में नए डीजीपी की कमान किसे मिलने जा रही है? इसको लेकर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि जल्दी ही इन अटकलों पर विराम लग जाएगा। सूत्रों की माने तो नए डीजीपी के पद पर अरुणदेव गौतम की ताजपोशी हो सकती है। दरअसल केन्द्र को भेजे गए पैनल में तीन आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं। जिसमें आईपीएस अरुणदेव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता शामिल हैं। वैसे तो वरिष्ठता के आधार पर जीपी सिंह हिमांशु गुप्ता से सीनियर हैं। लेकिन केन्द्र को भेजे गए पैनल में जीपी सिंह का नाम नहीं है। ऐसे में जीपी का क्या होगा? फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। दरअसल पैनल में भेजे गए तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाता है। लेकिन बहाली के बाद आईपीएस जीपी सिंह भी डीजीपी पद के दावेदार हैं।

आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार दिया जा सकता है। राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों  पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता , जीपी सिंह के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग  को भेजा है। इनमें  अरुण देव गौतम नए पुलिस महानिदेशक के लिए प्रबल दावेदार हैं। किसी भी समय प्रभारी पुलिस महानिदेशक का आदेश जारी हो सकता है।


scroll to top