भिलाई नगर 13 सितंबर 2023 / मेसर्स सुप्रीम पेट्रो सिंथ स्पेशिलिटीज, मेसर्स सुप्रीम सिंथ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स सुप्रीम इंडस्ट्रीज पता ,भारी औद्योगिक क्षेत्र, हथखोज, भिलाई में जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। टीम ने तीनों उद्योगों के समस्त फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच भी की। जिसमें की फायर लाइन, फायर सिलेंडर की भी जांच की गई। जांच के दौरान सभी फायर फाइटिंग उपकरण चालू हालत में एवं काफी अच्छी स्थिति में पाए गए। जिससे प्रसन्न एवं संतुष्ट होकर अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह द्वारा कंपनी के समस्त प्रबंधक एवं कर्मचारियों को शाबाशी भी दी गई।
नागेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम के द्वारा सुप्रीम ग्रुप में एक मॉक ड्रिल का कार्यक्रम भी रखा गया। जिस दौरान कंपनी के प्रबंधक एवं कर्मचारियों को अग्नि से बचाव के लिए आवश्यक ट्रेनिंग एवं दिशा निर्देश भी दी गई। ज्ञात रहे पूर्व में कुछ महीनों पहले तेथिस केम नामक कंपनी मे आग लग गई थी जिसे सुप्रीम पेट्रो सिंथ स्पेशिलिटीज कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बुझाया गया था।
जिससे प्रसन्न होकर जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह द्वारा कंपनी के समस्त कर्मचारियों एवं प्रबंधकों को प्रोत्साहित किया गया था। कंपनी के संचालक करमजीत सिंह बेदी के द्वारा स्थापित किए गए इन फायर फाइटिंग सिस्टम की काफी चर्चा भी हुई एवं काफी सराहा गया
और सभी उद्योगों को ऐसे ही फायर फाइटिंग सिस्टम होने चाहिए ऐसा कहा गया। मॉक ड्रिल कार्यक्रम के दौरान कंपनी के प्रबंधक एवं अधिकारी बीपी पाठक सरबजीत सिंह साहनी वरुण साहू संदीप यादव और समस्त कर्मचारी गण मौजूद थे।