ब्रेकिंग : डॉ कुलदीप सोलंकी बने राजधानी रायपुर “आईएमए ” के नए अध्यक्ष….इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के चुनाव परिणाम में सभी पदों पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का बजा डंका… डॉ संजीव श्रीवास्तव सचिव चुने गए….

IMG-20241223-WA0355.jpg

ब्रेकिंग : डॉ कुलदीप सोलंकी बने राजधानी रायपुर “आईएमए ” के नए अध्यक्ष….इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के चुनाव परिणाम में सभी पदों पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का बजा डंका ….

रायपुर 23 दिसंबर 2024:- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के उम्मीदवार डॉ कुलदीप सोलंकी 322 वोट लेकर प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव जीतकर “आईएमए ” के नए अध्यक्ष चुने गए हैं ।

वहीं एकता पैनल से अध्यक्ष पद की दावेदार डॉ आशा जैन को 201 वोट मिले। अन्य विजयी प्रत्याशियों में उपाध्यक्ष द्वय डॉ केतन शाह, डॉ. किशोर और सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव चुने गए हैं। ये सभी भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से ही थे।

बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया 22 दिसंबर रविवार को रोटरी मैत्री भवन जलविहार कॉलोनी में संपन्न हुई थी। 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चुनाव में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ समर्थित और प्रतिद्वंद्वी वर्तमान एकता पैनल के बीच मुकाबला था। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का डॉ विमल चोपड़ा प्रतिनिधित्व कर रहे थे

वहीं एकता पैनल को डॉ राकेश गुप्ता। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से डॉ कुलदीप सोलंकी, डॉ केतन शाह और डॉ संजीव श्रीवास्तव और एकता प्रकोष्ठ से डॉ आभा जैन, डॉ अशोक बजाज और डॉ दिग्विजय सिंह मैदान में थे। इस चुनाव में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होना था। 10 कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। चुनाव अधिकारी की भूमिका में डॉ ललित शाह, डॉ दिनेश मिश्र, डॉ शरद चांडक और डॉ अनिल वर्मा थे।


scroll to top