ब्रेकिंग :- कर्तव्य के प्रति उदासीनता घोर लापरवाही अनुशासनहीनता के आरोप में डभरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत सस्पेंड…. पुलिस कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा ने किया कार्यवाही….

IMG-20250110-WA2128-1.jpg

सक्ती 19 जनवरी 2025:- सक्ति  पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने डभरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत को कर्तव्य के प्रति उदासीनता घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता परिलक्षित होना पाए जाने  पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को आदेशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें पुलिस कप्तान की कार्यवाही से सक्ति पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार  16 जनवरी.2025 के सुबह करीबन 04.00 बजे निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा द्वारा जी.ए.डी. कॉलोनी खोंधर (डमरा) में अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया गया जो कि वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय है। निरीक्षक प्रवीण राजपूत का उक्त कृत्य संज्ञान में आने के पश्चात्  16.01.2025 को नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बात करने बाबत् निर्देशित किया गया था।

किंतु  16.01.2025 एवं 17.01.2025 को थाना प्रभारी डभरा प्रवीण राजपूत का नियंत्रण कक्ष से संपर्क नही होना पाया गया तथा आज  18.01.2025 को सक्ती में निरीक्षण प्रवीण राजपूत की व्हीआईपी डियूटी लगाई गई थी निरीक्षक प्रवीण राजपूत का उक्त डियूटी से भी अनुपस्थित होना पाया गया।

निरीक्षक प्रवीण राजपूत का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति उदासीनता/घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता परिलक्षित होना पाये जाने के फलस्वरूप निरीक्षक प्रवीण राजपूत को आज  18.01.2025 के अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में निरीक्षक प्रवीण राजपूत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


scroll to top