डीएसपी क्राइम, ACCU दुर्ग एवं एएनटीएफ प्रभारी हेम प्रकाश नायक हटाए गए


भिलाई नगर 12 मार्च 2025:- डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग एवं एएनटीएफ के प्रभारी हेम प्रकाश नायक को इस पद से हटा दिए गए हैं। यह आदेश पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा जारी किया गया है।


साथ ही डीएसपी हेम प्रकाश नायक को पुलिस अधीक्षक दुर्ग के कार्यालय में अपराध संबंधित कार्य का निर्वहन करने की जिम्मेदारी दी गई है।
गांजा तस्करी केस में लाखों के लेनदेन का आरोप
पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कुम्हारी थाना क्षेत्र में 35 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। एंटी नारकोटिक्स टीम ने कार्रवाई के बाद मामले को क्राइम डीएसपी और उनकी टीम को सौंप दिया।
आरोपियों को जेल भेज दिया गया, लेकिन इसके बाद आईजी और एसपी के पास यह शिकायत हुई कि इन लोगों ने आरोपियों को फायदा पहुंचाने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत ली है।
यह शिकायत मिलने के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ACCU टीम के प्रधान आरक्षक शागीर अहमद खान और अजय गहलोत को सस्पेंड कर दिया था। आईजी ने इस मामले की पूरी जांच के लिए एसपी को निर्देशित किया साथ ही ACCU प्रभारी डीएसपी हेम प्रकाश नायक को वहां से हटाने का आदेश जारी कर दिया।



डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग एवं एएनटीएफ के प्रभारी के कार्य का पर्यवेक्षण करने के लिए दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को किसी अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी देने हेतु आदेशित किया गया है।
इसके साथ ही ANTF का प्रभार छावनी डीएसपी हरीश पाटिल को दिया गया है। वहीं डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम और साइबर यूनिट (ACCU) का प्रभार डीएसपी अजय सिंह को दिया गया है।


