जयपुर 05 MAY 2024:- आचार संहिता के दौरान 1147 बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, कई भेजे गये जेल,….जशपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर लाखों रूपयों का हजारों लीटर अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाईयां इत्यादि जप्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया,… लगभग 500 स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटी तामील किये गये,
03 गुण्डा बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही किया गया, पूर्व में रहे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का कई बार एरिया डोमिनेशन/सर्चिंग कार्यवाही की गई, लगातार होटल, ढाबा, मुसाफिरों की नियमित चेकिंग की गई साथ ही कांबिंग गश्त कार्यवाही की गई, अन्तर्राज्यीय/अंर्तजिला बार्डर चेक पोस्ट एवं फ्लाईंग स्क्वायड को तैनात किया गया है,जिला पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध।
लोकसभा चुनाव 2024 हेतु 16.03.2024 को आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना/चौकी द्वारा लगातार अभियान चलाकर बदमाश, असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, गांजा, विभिन्न नशीली दवाओं के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हेतु उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। विगत वर्षों में नक्सल प्रभावित रहे विभिन्न ग्रामों का 05 बार एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई है एवं समय-समय पर दिगर राज्य की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त सर्चिंग अभियान/कांबिंग गश्त चलाया गया है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के होटल, ढाबा, लाॅज, बस स्टैंड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील ईलाकों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिले में पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है।
जशपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग हेतु अन्तर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में अंर्तजिला चेक पोस्ट की व्यवस्था कुल 10 जगह भलमंडा (लोदाम), डडगांव, सकरडेगा (आरा), कोल्हेनझरिया, लावाकेरा, उपरकछार, कांची (आस्ता), सुखरापारा, सुरंगपानी, तिलडेगा पर की गई है। इन चेक पोस्ट पर गुजरने वाले वाहनों की पूरी तरह चेकिंग करने के उपरांत वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज की जा रही है, साथ ही 03 फ्लाईंग स्कवायड को भी तैनात किया गया है। 16.03.2024 से 04.05.2024 तक की गई कार्यवाही की संक्षिप्त जानकारी निम्नानुसार है।
जशपुर पुलिस द्वारा इस अवधि में अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर कुल 167 प्रकरणों में 1646.945 लीटर कीमती लगभग 1,39,455 /-(एक लाख उनचालीस हजार चार सौ पछपन रू.) का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कुल 04 प्रकरण में कुल 115250 रू. का मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मादक पदार्थ गांजा के कुल 02 प्रकरणों में कार्यवाही कर आरोपियों से 8.960 किलोग्राम कीमती 90 हजार रू. का जप्त किया किया गया है। प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप तस्करी के 01 प्रकरण में 50 नग कोडिन सिरप कीमती 8500 रू. एवं नषीला टेबलेट के 01 प्रकरण में 1072 नग टेबलेट कीमती 16750 रू. जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
विभिन्न न्यायालयों से जारी गिरफ्तारी वारंट-339 एवं स्थाई वारंटी 115 तामील कराकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा वारंटियों के जेल वारंट जारी करने पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है। इन वारंटियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था। वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहे थे, पुलिस द्वारा मुखबीर लगाकर एवं अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा और कोर्ट में पेश किया गया है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत् धारा 109 दं.प्र.सं. के तहत् कुल 89 प्रकरण में कार्यवाही कराया गया है एवं 13 प्रकरणों में बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई है। धारा 110 दं.प्र.सं. के तहत्-08, धारा 151 दं.प्र.सं. के तहत्-60, धारा 107, 116(3) के तहत् 983 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है एवं 532 प्रकरणों में बाउण्ड ओब्हर कराया गया है। धारा 145 दं.प्र.सं. के तहत्-06 कार्यवाही की गई है एवं 02 प्रकरण में बाउण्ड ओव्हर कराया गया है।
लघु अधिनियम् के तहत् आर्म्स के तहत् 06 प्रकरण, एम.व्ही. एक्ट के तहत् 1451 प्रकरण, जुआ एक्ट के तहत् 03 प्रकरण, ई.सी. एक्ट के तहत् 01 प्रकरण दर्ज कर सभी प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
जिले के 03 गुंडा बदमाश नारायण यादव निवासी बटईकेला थाना कांसाबेल, दिलीप गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव एवं विक्की घासी निवासी गढ़ाटोली (जशपुर) के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इन पर हत्या, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, मारपीट, दुष्कर्म, झूठी शिकायत, अत्याचार, चोरी, नकबजनी करने जैसे अनेकों गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- ‘आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से लगातार बदमाश, असामाजिक तत्वों, अवैध शराब, गांजा, जुआ, नशीली पदार्थों के तस्करों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जशपुर पुलिस का पूरा प्रयास है कि शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हो।”