BREAKING :- छावनी पुलिस द्वारा पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा वाहन से 9.5 लाख जप्त….

IMG_20230913_135434.jpg

भिलाई- नगर 13 सितंबर 2023 :- छावनी थाना क्षेत्र के पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान बैग में रखे 9,50,000 रूपये संदिग्ध रूप से बरामद । थाना छावनी पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

12 सितंबर को आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में थाना छावनी क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान रात्रि करीबन 08.40 बजे रायपुर की ओर से आ रही एक सफेद इनोवा कार क्रमांक CG 07 BR 6099 में सवार व्यक्ति एवं चालक को संदिग्ध लगने पर वाहन को रोका गया

तथा वाहन की तलाशी ली गयी। इस दौरान कार में बैठे व्यक्ति जिसका नाम दिनकर बासोटिया वैशाली नगर के कब्जे से एक ब्राउन कलर के लेदर बैग के अंदर रखा नगदी रकम 9,50,000 रूपये जो 500-500 रूपये का नोट 19 बंडल में रखा हुआ पाया गया

एवं उक्त रकम के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। वैध कागजात न होने से रकम संदिग्ध अपराध से संबंधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उनि अजय सिंह, प्र. आरक्षक जसपाल सिंह एवं आरक्षक अखिलेश मिश्रा, राजेश उरांव एवं दीपक माने की भूमिका सराहनीय रही।


scroll to top