ब्रेकिंग :- ड्राइवर के घर में 5 करोड़ से अधिक कैश मिला …. ED की कार्यवाही जारी…. 6 घंटे से गिनना जा रहा है रकम … रकम गिनने के लिए SBI से मंगाई गई मशीन… महादेव एप का हो सकता है रकम…. कांग्रेस व भाजपा में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी…..

IMG_20231102_230954.jpg

भिलाई नगर 02 नवंबर 2023:-: हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में संध्या 5:00 बजे ED की टीम ने एक ड्राइवर के घर पर दबिश दी छापे की कार्यवाही के समय घर बंद था गवाहों के समक्ष पंचनामा बनाकर घर का ताला तोड़कर टीम जब घर के अंदर खुशी तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई करोड़ों रुपए की रकम खंडहर खंडहर नुमा मकान में दीवान पलंग वॉशरूम के कमोड में मिला टीम ने पैसे गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक हाउसिंग बोर्ड से मशीन बुलाई है इस समय कार्यवाही लगातार जारी है वही की एक युवती सिमरन को गवाह के तौर पर टीम ने अपने साथ रखा हुआ है जिस मकान में छापा मारा गया वह वाहन चालक असीम दास उर्फ बप्पा का बताया जाता है असीम दास पूर्व में एक कांग्रेसी पार्षद का ड्राइवर रह चुका है फिलहाल यह रकम महादेव एप का बताया जा रहा है मकान से मिले ₹2000 व 500 के नोट शामिल है जानकारी के अनुसार रकम 5 करोड़ से भी अधिक हो सकती है फिलहाल इस संबंध में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है मकान के बाहर अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो चुकी है जामुल पुलिस की टीम घर से कुछ दूर पर मौजूद है स्थानीय पुलिस को भी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं है टीम का नेतृत्व महिला अधिकारी करही है।

जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक 15 क्वार्टर नंबर 17 निवासी पेशे से ड्राइवर के घर पर आज शाम 05 बजे ईडी टीम के द्वारा छापा मारा गया है। सर्च के दौरान टीम को घर के अंदर दीवान, पलंग एवं वॉशरूम के कमोड से भारी मात्रा में कैश मिला है। अभी भी टीम का सर्च जारी है।


मौका स्थल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम आज शाम को 05 बजे के करीब औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लॉक 15 क्वार्टर नंबर 17 में पहुंची, इस घर पर पेशे से ड्राइवर असीम दत्ता उर्फ बप्पा निवासरत है। टीम को सच के दौरान घर के अंदर पलंग, दीवान एवं वॉशरूम के कमोड से भारी मात्रा में कैश मिला है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने कैश को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। फिलहाल मौके पर ईडी की टीम मौजूद है और मौका स्थल पर ईडी का वाहन क्रमांक डी एल सी ए जी क्रमांक 9199 भी खड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिस ड्राइवर के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है, वह पूर्व में पार्षद के घर ड्राइव का काम करता था. ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारी उस समय घर पर कोई नहीं था. ईडी की टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी. जहां ED की टीम ने दीवान से 5 करोड़ से अधिक रुपये नोट बरामद किया है. फ़िलहाल नोटों की गिनती की जा रही है. ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 आधिकरी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि बप्पा दास पश से ड्राइवर हैऑनलाइन सट्टा ऐप की आईडी संचालित करता है। ऐसे में उसके पास से इतनी बड़ी रकम का मिलना हैरान करता है। ED को आशंका है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा ऐप का है जिसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखा गया था। 3-4 गाड़ियों में पहुंचे ED के अफसर फिलहाल कार्रवाई में जुटे हैं।

दरअसल, ईडी को ऑनलाइन गेम से जुड़े कुछ लोगों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड ब्लाक नंबर – 15 क्वाटर नंबर – 17 में पहुंची। ईडी की कार्रवाई में ड्राइवर के घर के दीवान, अलमारी से 500-2000 के नोट मिलने की सूचना है। बड़ी मात्रा में रकम मिलने से सनसनी मच गई है। फिलहाल जांच जारी है और बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में ईडी की एक महिला अधिकारी सहित 7 अफसर शामिल है।

ईडी दिल्ली की टीम को असीम दास के पास भारी मात्रा में कैश होने होने की क्लू छत्तीसगढ़ में अन्य स्थान पर मारे गए छापे से से ही हाथ लगा था। इसके बाद ही ईडी की टीम आज दोपहर को ही वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गई थी। परंतु असीम दास के घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक 3:30 बजे के करीब परिवार सहित असीम दास कुछ बैग लेकर घर से बाहर निकाला था। ईडी की टीम द्वारा पड़ोसियों को गवाह बनकर घर के अंदर प्रवेश किया।

ईडी ने रायपुर के एक होटल में कूरियर को रोका और उसके वाहन से 3.12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इसके अलावा, भिलाई में उसके ठिकाने पर 1.8 करोड़ रुपये की और नकदी मिली। महादेव एपीपी के कुछ बेनामी बैंक खातों की भी पहचान की गई, जिनमें करीब 10 करोड़ रुपये पड़े हैं। इस ताजा डिलीवरी में कुछ सरकारी कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है: सूत्र

शाम 6:00 बजे से जारी है नोटों की गिनती का कार्य

घर के अंदर प्रवेश करते ही ईडी को घर के फर्नीचर दीवान पालग एवं वॉशरूम में बैग एवं बोर दिखे, जिसे खोलकर पड़ताल करने पर पाया कि 500-500 के नोटों के बंडल से बैग एवं बोरे भरे पड़े थे। ईडी की टीम द्वारा इन बोरो एवं बैग में भरे कैश को गिनने का कार्य पिछले 06 घंटे से जारी है। कैश कितनी मात्रा में मिला है इसकी गणना अभी तक एडी नहीं कर पाई है। परंतु कैश करोड़ों में होने की संभावना व्यक्त की ना रही है। ड्राइवर असीम दास का राजनीतिक लोगों से भी संबंध होने की जानकारी मिल रही बताया जा रहा है कि उपरोक्त रकम विधानसभा चुनाव में भी खपाया जाता उसके पूर्व ही ईडी की कार्यवाही से राजनीतिक दल के लोगों में हड़कंप मच गया है । उपरोक्त रकम को लेकर भिलाई के कांग्रेस और भाजपा के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में लगे हुए हैं।


scroll to top