सुकमा 25 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ के सुकमा – बीजापुर सीमा पर जगरगुंडा के समीप सुबह-सुबह 9:00 बजे के करीब पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को एंबुश लगाकर माओवादियों ने निशाना बनाया है। दोनों तरफ से फायरिंग फायरिंग हुई पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में लगभग 6 से 7 नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है तलाशी अभियान जारी है
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी. दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप भारी पुलिस बल के साथ मुठभेड़ स्थल पर मौजूद है तलाशी अभियान लगातार जारी है आईजी बस्तर रेंज सुंदर राज पी ने डीआरजी के 3 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है उन्होंने किसी भी जवान के घायल होने से इनकार किया है उनके अनुसार जवानों ने नक्सलियों से जमकर मुठभेड़ किया है नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जवानों के भारी होते देख नक्सली भागने में सफल रहे मुठभेड़ के उपरांत भारी फोर्स आसपास के इलाके में तलाशी अभियान में लगी हुई है मुठभेड़ स्थल पर मिले खून के धब्बे इस बात को इंगित करते हैं कि नक्सलियों को काफी क्षति हुई है
जानकारी के मुताबिक जगरगुंडा-कुंदेड़ के बीच DRG के जवान सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा देने और नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे। यहां पहले से मौजूद माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसा दी । जवानों ने भी मोर्चा संभालकर उनका डटकर मुकाबला किया है इस मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए शहीद जवानों में
कुंजाम जोगा
रामुराम नाग, ASI
वंजाम भीमा
जगरगुंडा के आस-पास स्थित पुलिस कैंप से जवानों की टुकड़ी को मौके के लिए रवाना किया जा रहा है। साथ ही फोर्स के हेलीकॉप्टर को भी मौके पर भेजा गया है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुआ वह इलाका पूरी तरह से माओवादियों का गढ़ है। नक्सली कमांडर हिड़मा यहां सक्रिय है। मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों के मौजूद होने की भी बात कही जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री ने कहा- जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा के जगरगुंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में एएसआई रामु राम नाग, सहायक आरक्षक कुंजाम जोगा, सैनिक वैंजम भीमा शहीद हुए हैं।