BREAKING:- अडानी एसीसी सीमेन्ट फैक्ट्री में  इंजीनियर की हत्या… पांच संदिग्ध हिरासत में…..

IMG_20240603_225407.jpg

भिलाई नगर 3 जून 2024 :- जामुल एसीसी चौक स्थित एक निजी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट (CPC) के एचओडी बालराजू राव (50) की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी और उसके साथियों ने की है। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी लगते ही दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, ने घटनास्थल का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

उसके परिजन पूर्व आर्मीमैन लक्ष्मण राव ने बताया कि,बालराजू राव रोज की तरफ ड्यूटी पर गया था। उसका पिछले कुछ दिनों से कोयले की किल्लत को लेकर सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। कोयले की कमी के चलते सीमेंट प्लांट भी दो दिन से बंद था।

जामुल थाना क्षेत्र स्थित अडानी एसीसी सीमेन्ट फैक्ट्री के अंदर पावर प्लांट के एचओडी की हत्या कर दी गई है। सोमवार की सुबह 10 बजे खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के मौके पर  पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेन्द्र शुक्ला सहित जामुल थाने की टीम पहुंची। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार बाल राजू राव अडानी एसीसी सीमेन्ट फैक्ट्री के अंदर पावर प्लांट का एचओडी था। सोमवार की सुबह कोल गैलेरी के बगल से सीएचपी से पावर प्लांट की ओर जाने वाली एक सकरी गली खून से लथपथ लाश मिली। वहीं पास में मिला खून से सना हुआ पत्थर भी पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोल हैंडलिंग प्लांट के इंचार्ज संजय तिवारी सहित चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं एसीसी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि, बालराजू काम का अधिक लोड होने पर संजय तिवारी पर काम सही से करने का दबाव बनाया था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को जानकारी दिए बिना अस्पताल पहुंचाया शव

पुलिस के मुताबिक, हत्या सीपीसी प्लांट के पीछे गैलरी में सुबह 8-9 बजे के बीच हुई है। इस मामले की जानकारी कंपनी प्रबंधन को दे दी गई है। प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को सीधे सुपेला अस्पताल पहुंचा दिया। वहां डॉक्टरों ने बालराजू को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में जब सीमेंट प्लांट के एचआर हेड धर्मेश शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि, उनके कर्मचारी की मौत हुई है, लेकिन यह हत्या है या दुर्घटना इस बारे में वो कुछ भी नहीं बता सकते।

पत्नी की पहले हो चुकी है मौत, बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

बालराजू राव की पत्नी की कैंसर के चलते दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी दो बेटियां हैं। उनकी परवरिश पिता ही कर रहे थे। उनकी दोनों बेटियां मां की मौत के सदमे से अभी पूरी तरह उभरी भी नहीं थी कि सिर से पिता का साया उठ गया है।

जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि मृतक की पहचान बालराजू राव निवासी वार्ड 15 राजीव नगर के रूप में हुई है। मृतक के सिर के पीछे चोट के निशान हैं। घटनास्थल पर ही कर्मचारी का हेलमेट पड़ा हुआ है। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बताया कि मृतक की कई लोगों से अनबन थी। पूर्व में कई बार उनके मध्य विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

आपको बता दें कि फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीएम बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।


scroll to top