BREAKING :- EOW

IMG_20230728_191602-1.jpg

छत्तीसगढ़ में ईडी की चिट्ठी पर भ्रष्टाचार की जांच

आबकारी केस में ईओडब्लू ने 35 अफसरों को किया तलब

क्राइम रिपोर्टर | रायपुर

छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ की आबकारी गड़बड़ी की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) ने जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चिट्ठी के आधार पर आबकारी के 35 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को रायपुर स्थित ईओडब्लू के दफ्तर बुलाया गया है। इसमें बिलासपुर, जांजगीर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार महासमुंद समेत अन्य जिला के आबकारी अधिकारी शामिल हैं।

चुकी है। कुछ लोग समंस के बाद भी गए हीं थे। इसमें रिटायर आईएएस निरंजन दास समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सरकार को कुछ माह पहले चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने 35 अधिकारियों के नाम दिया है, जो आबकारी में पदस्थ थे या वर्तमान में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसी चिट्ठी के आधार पर ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कोर्ट में दलील दी है कि राज्य सरकार और उनका सिस्टम जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं। उसके बाद ईओडब्लू ने इसकी जांच शुरू कर दी है, जबकि ईओडब्ल्यू पहले से आबकारी में 11 साल में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही है।

इसमें जिलेवार आबकारी र अधिकारी और गोदाम प्रभारी को नोटिस देकर बुलाया गया और उनका बयान लिया गया है। शुक्रवार- शनिवार को बिलासपुर के शराब कारोबारियों को बुलाया गया था।


scroll to top