ब्रेकिंग:- राजधानी में थाने से 100 मीटर की दूरी पर फायर, दो गिरफ्तार एक फरार..

IMG_20250210_172658.jpg

रायपुर, 10 फरवरी 2025:- रविवार की रात गोल बाजार इलाके में गोली चलाने वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। तीसरे की तलाश जारी है। गोल बाजार टीआई के मुताबिक रात करीब 12 बजे उर्स के लिए चादर का जुलूस निकल रहा था। थाने से महज सौ मीटर दूर चिकनी मंदिर के पास तीन युवकों में विवाद हो गया। इनके नाम टप्पू, कलीम और बाबू बताए गए हैं।

इनमें से एक मे रिवाल्वर से गोली चलाई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस फायर की खबर के बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान छेड़ा। पुलिस को मौके से एक खोखा । और आज दो युवक टप्पू, कलीम को गिरफ्तार कर लिया । तीसरा बाबू फरार है। टीआई ने बताया कि कलीम जाव लेवा हमले के एक मामले में गिरफ्त होने के बाद हाल में जेल से छूटा था।


scroll to top