भिलाई नगर 25 जुलाई 2023:- भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मी सेक्टर 01 निवासी सच्चिदानंद पांडेय को 24 जुलाई की रात्रि दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने सेक्टर 9 चिकित्सालय में भर्ती करवाया अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ ना होने की वजह से बेहतर उपचार के लिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने राजधानी के निजी अस्पताल में जाने की सलाह दी पांडेय के परिजनों ने इसकी सूचना अपने परीक्षित वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव को दी,
धर्मेंद्र यादव तत्काल सेक्टर 9 चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सकों से उनके उनके उपचार के संबंध में विचार विमर्श के उपरांत पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज सच्चिदानंद पांडेय को तत्काल रायपुर भिजवाने की व्यवस्था करवाई इस दौरान धर्मेंद्र यादव पूरे समय सेक्टर 9 अस्पताल में मौजूद रहे। पांडेय के परिजनों के अनुसार फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है
इसी दौरान वरिष्ठ काग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव को परिजनों ने स्थिति से अवगत कराया उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सचिन आनंद पांडेय को बेहतर उपचार के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में दाखिल करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सचिन आनंद पांडे भिलाई सेक्टर -01 के निवासी है। इस दौरान धर्मेंद्र यादव पूर्व बीएसपी कर्मी के भाई देवा पांडेय, शिवा पांडेय व परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में वहां मौजूद थे।
परिवार वालों ने उचित उपचार हेतु कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव से बात की जिसके बाद वे खुद अस्पताल पहुंच गए। पूर्व बीएसपी कर्मी की हालत देखने के बाद धर्मेंद्र यादव द्वारा ग्रीन कॉरिडोर के जरिये उन्हें रामकृष्ण अस्पताल भेजने की योजना बनाई गई।
अस्पताल के कर्मियों तथा पुलिस के आपसी सहयोग से उन्हें उपचार के लिए तुरंत एंबुलेंस द्वारा राम कृष्ण अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है।