ब्रेकिंग :- उड़ीसा पासिंग अर्टिगा कार में गांजा की तस्करी करते तीन महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार…. चेकिंग के दौरान कुम्हारी टोल पर 32 किलो गांजा जप्त…. एन्टी क्राईम एन्ड सायबर यूनिट दुर्ग एवं महिला थाना, कुम्हारी थाना की संयुक्त कार्यवाही…

IMG-20240102-WA1630.jpg

भिलाईनगर 2 जनवरी 2024 :- नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही। लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसती दुर्ग पुलिस। थाना कुम्हारी टोल के पास 32 कि०म्० प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद।एन्टी क्राईम एन्ड सायबर यूनिट दुर्ग एवं महिला थाना, कुम्हारी थाना की संयुक्त कार्यवाही।

जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, उमनि / वरि पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अनुराग झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीता पवार के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी ए.सी.सी.यू, निरीक्षक संजीव मिश्रा थाना प्रभारी कुम्हारी, निरीक्षक वंदिता पानिकर महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू, महिला रक्षा विंग की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।


टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा टोल प्लाजा कुम्हारी में घेराबंदी कर रायपुर की ओर से दुर्ग की ओर आई हुई सफेद अर्टिगा कार OD02 CM 0852 को रोका गया।

गाड़ी को रोक कर महिला थाना प्रभारी द्वारा विधिवत गाड़ी की एवं महिलाओं की तलाशी कार्यवाही किया गया जिसमें गाड़ी में सवार महिलाओं एवं चालक के पास से 32 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरु‌द्ध एनडीपीएस की धारा 20(ग) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक अनूप शर्मा, शाहबाज खान, जुगनू सिंह, पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शिव मिश्रा, थाना कुम्हारी से प्रधान आरक्षक नंदू सिंह आरक्षक बंटी सिंह मनीष वर्मा ओम प्रकाश महिला रक्षा विंग से सउनि संगीता मिश्रा महिला आर० यमिता, सुषमा, अनूपा बिसेन, रोशनी, ललिता बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी-

1- रश्मिता बाग पिता व्यास देव बाग 21 वर्ष पता जेठूपाली, थाना कोमना, जिला नुआपाडा उड़ीसा

2- श्रीमती भारती कुलदीप पति जुबेल कुलदीप 28 वर्षपता जेठूपाली, थाना कोमना, जिला नुआपाडा उड़ीसा

3- श्रीमती सुषमा सागरीय पति उपेंद्र सागरीय 33 वर्ष पता कोटी पदार थाना खरियार जिला नुआपाड़ा

4- दिनेश टांडी उर्फ राहुल पिता पूरन टांडी 23 वर्ष पता कोटी पदार थाना खरियार जिला नुआपाडा

जप्त सामान-

  1. 32 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 160000/-रु
  2. सफेद अर्टिगा कार OD02 CM 0852 कीमती करीबन 700000/-रु
  3. मोबाइल फोन कीमती 5000/- रु एवं नगदी रकम 3700/-रु

कुल किमती 868700/-


scroll to top