भिलाई नगर 07 अक्टूबर 2024:- आदतन बदमाश की लोगों ने की पीट-पीटकर हत्या, लाठी-डंडे व कुल्हाडी से मारा, जांच में जुटी पुलिस पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथखोज में रविवार की रात को आदतन बदमाश की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आदतन बदमाश हाल ही में जेल से छूटा था और इसके बाद मोहल्ले में दहशत कायम करने की कोशिश कर रहा था। मामला बिगड़ा तो लोगों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है की वारदात के पूर्व मृतक शराब के नशे में लोगों को धमका रहा था और आते-जाते लोगों से मारपीट पर उतारू था।
इस मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह तक लगभग 26 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक (27) बताया जा रहा है। आशिक विश्वकर्मा पर पुरानी भिलाई थाने में कई मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था। जेल से छूटकर आने के बाद वह हथखोज बस्ती में दहशत का माहौल बना रहा था।
राह चलते किसी को मारना पीटना उसकी आदत बन चुकी थी। बताया जा रहा है कि रविवार की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा और बस्ती के लोगों से गाली गलौज करने लगा। बस्ती के लोग काफी बर्दाश्त करते रहे और उससे गाली गलौच नहीं करने की बात कहते रहे।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक (27) रविवार शाम 5 बजे के करीब सुरेंद्र विश्वकर्मा उर्फ आशिक बस्ती के पास ही स्थानीय निवासी प्रमोद गबेल नाम से मिला। उसने प्रमोद को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांग और नहीं देने पर पीट कर भगा दिया। इसके कुछ देर बाद प्रमोद अपने साथी बहादुर और रामायण के साथ लौटा और उसे शराब के लिए पैसा दिया। इसके बाद सभी ने शिवमंदिर के पास शराब पी। शराब पीने के बाद सुरेन्द्र ने बहादुन नाम के युवक पर हमला कर दिया और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
शोर सुनकर बस्ती के 25-30 लोग वहां पहुंच गए। सभी के हाथ में लाठी, कुल्हाड़ी, दरांती जैसे हथियार थे। लोगों ने सुरेंद्र पर हमला कर दिया जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बस्ती के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल सुरेन्द्र को सुपेला अस्पताल लेकर गई और वहां दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया। वहां पहुंचते ही सुरेन्द्र ने दम तोड़ दिया। इधर इस मामले में पुलिस ने देर रात बस्ती के 26 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
फिलहाल मामले में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। छावनी परिक्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक के खिलाफ पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में लूट, मारपीट डरा धमका कर पैसा चलने के 14 अपराध दर्ज हैं मृतक गुंडा बदमाश सूची में शामिल था हरीश पाटिल के अनुसार हत्या के मामले में 26 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है जो लोग वारदात में शामिल होंगे उनके उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा शेष लोगों को पूछताछ के उपरांत थाने से ही छोड़ दिया जाएगा।