ब्रेकिंग :-रूंगटा पब्लिक स्कूल में सफाई कर्मी द्वारा मासूम छात्रा के साथ गलत हरकत…. जामुल पुलिस द्वारा आरोपी को किया गिरफ्तार….. स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास…..

IMG_20230726_230333.jpg

भिलाई नगर 26 जुलाई 2023 :- कुरूद स्थित रुंगटा पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली मासूम छात्रा के साथ सफाई कर्मी द्वारा बैड टच गलत हरकत की गई छात्र ने इसकी शिकायत परिजनों से की परिजन तत्काल स्कूल प्रबंधन को स्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की , और तत्काल इसकी सूचना जामुल थाने में दी थाना प्रभारी निरीक्षक याकूब मेनन ने बिना देरी किए छात्रा के परिजनों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी को सुबह-सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ,रुंगटा पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया किंतु परिजनों द्वारा थाने में शिकायत किए जाने की वजह से आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा 3 सदस्यों की एक जांच समिति गठित कर दूसरे दिन थाने में जाकर शिकायत की परिजनों के अनुसार इस पूरी घटना क्रम में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है परिजनों के अनुसार उनकी बच्ची के साथ ही नहीं उसी क्लास की 5- 6 बच्चियों के साथ भी इसी तरह की हरकत की है।

जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि रूंगटा पब्लिक स्कूल कुरुद भिलाई में छोटी बच्चियों के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। एक बच्ची के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत की है।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी क्लास वन में पढ़ती है। वहां सूरज बंजारे नाम का सफाई कर्मी है। वो स्कूल की छोटी बच्चियों को गलत जगह टच करके उनके साथ गंदी हरकत करता है। एक बच्ची ने ये बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354क पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे अरेस्ट किया गया है।

(आरोपी सूरज बंजारे )

स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का किया प्रयास बताया जा रहा है कि पीड़ित परिजनों ने 20 जुलाई को मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। बदनामी के डर से स्कूल प्रबंधन ने मामले को वहीं दबाने की कोशिश की, लेकिन जागरूक परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का फैसला किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में एक जांच कमेटी बनाई | वो खुद परिजनों के साथ जामुल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

जांच कमेटी में स्टूडेंट वेलफेयर डीन रिंकी साहू, वाइस प्रिंसिपल दीप्ति सिंह, प्री प्रायमरी हेड रीतु दवे को शामिल किया गया। शिकायतकर्ता परिजनों ने बताया कि आरोपी सिर्फ उनकी ही बच्ची को नहीं बल्कि उसकी क्लास की 5-6 अन्य बच्चियों के को गलत तरीके से छूता था।

रुंगटा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जगदीश सिंह धामी ने बताया कि 20 जुलाई को स्कूल के एक पैरेंट्स ने सफाई कर्मी द्वारा एलकेजी की बच्चियों से बेड टच की शिकायत की थी जिसके लिए मैनेजमेंट ने स्टूडेंट वेलफेयर डीन रिंकी साहू, वाइस प्रिंसिपल दिप्ती सिंह, प्री प्रायमरी हेड रीतू दवे की एक जांच कमेटी बनाई है। 21 जुलाई को ही कमेटी बना दी गई। इस दौरान स्कूल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य कर्मचारियों समेत बच्चों से जानकारी लेकर शिकायतकर्ता पैरेंट्स को अवगत करा दिया गया। चूंकि मामला संवेदनशील था पुलिस को भी कल सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।


scroll to top