ब्रेकिंग :- रात के अंधेरे में रेलवे के अधिकारियों ने बिना किसी जनप्रतिनिधि को सूचना दिए सुपेला अंडर ब्रिज को जनता की आवाजाही के लिए खोल दिया……

IMG_20240516_231419.jpg

भिलाई नगर~ 16 मई 2024:- आज  16 मई  को रायपुर रेल मंडल में स्थित सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों के लिए आवागमन हेतु खोल दिया गया है। जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, जी ई मैन रोड को सेक्टर साइड से जोड़ेगा इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  संजीव कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति)  आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल अभियंता यह अंडर ब्रिज समपार फाटक 442 पर बनाया गया है। यह ब्रिज लगभग 32 करोड़ की लागत से बनाया गया वाय शेप ब्रिज हैं। 140 मीटर लंबा जी ई साइड 85 मीटर सेक्टर साइड दुर्ग एंड पर एवं 95 मीटर सेक्टर साइड पॉवर हाउस साइड एवं चौड़ाई 8.5 मीटर हैं।

सुपेला रेलवे अण्डरब्रिज गुजरने वालों को इसके दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियों से तारामंडल और अभ्यारण्य का अहसास होगा। पहली बार आसपास में बने किसी अण्डरब्रिज में ऐसी कलाकृतियां उकेरकर सौंदर्यीकरण किया गया है। बहुत जल्द इस अण्डरब्रिज से आवाजाही शुरू होने पर लोगों को अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। फिलहाल निर्माण कार्य को फाइनल टच देते हुए बिजली का काम 16 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया ।
इस अण्डरब्रिज को 16 मई से आवाजाही के लिए रेलवे ने  खोला लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने से अब 16 मई के बाद कभी भी इस अण्डरब्रिज को आवाजाही के लिए शुरू किया जा सकता है। इसके लिए शेष बचे काम को तेजी से पूरा किया गया।

अभी तक जो काम हुआ है, उसके आधार पर इस अण्डरब्रिज का बेहतर निर्माण और सुंदरता के आगे ट्विन सिटी के दूसरे अण्डरब्रिज कहीं नहीं टिकेंगे। खासकर अण्डरब्रिज के भीतरी दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियां काफी मनमोहक बन पड़े हैं। रेल पटरी के ठीक नीचे की दोनों भीतरी दीवारों पर डिजिटल कलर पेंटिंग से तारामंडल बनाया गया है। वहीं टाउनशिप के ओर की दीवारों पर पेड़ पौधों के बीच हिरण और सांभर के चित्र किसी अभ्यारण्य का अहसास कराने में सफल हो रहा है।
रेल पटरी के समानांतर गुजरने वाली बरसाती नाले पर मजबूत चेम्बर बनाकर ह्यूम पाइप बिछाए जाने से बारिश के मौसम में दिक्कत की आशंका नहीं रहेगी। वहीं अण्डरब्रिज के नीचे बरसाती पानी के निकासी हेतु बनाए गए जालीदार ड्रेनेज सिस्टम की गहराई और चौड़ाई ठीक ठाक रहने से बारिश के दिनों में पानी भरने की समस्या नहीं आने की संभावना है।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेल अधिकारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस की टीम ने निर्माणाधीन अण्डरब्रिज का मुआयना कर इसे 1 मई से खोले जाने का संकेत दिया था। लेकिन बिजली का काम समय पर पूरा नहीं हो सका। फिलहाल टाउनशिप की ओर बिजली वायरिंग और लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं सुपेला घड़ी चौक की ओर लाइट लगाने का काम 15 मई तक पूरा करने का समय संबंधित ठेका कंपनी को दिया गया है। इस वन वे अण्डरब्रिज के शुरू हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहेगी।

इससे जाम लगने या वाहनों के बीच आमने-सामने भिडंत की संभावना नहीं रहेगी। वैसे तो भिलाई के नेहरू नगर में भी वन वे अण्डरब्रिज बना हुआ है। लेकिन सुपेला का अण्डरब्रिज टाउनशिप की ओर अंग्रेजी के वाय अक्षर की तरह दो भागों में विभक्त है और इसके दीवारों पर कलाकृतियां उकेरकर किया गया सौंदर्यीकरण देखने वालों को जबरदस्त तरीके से आकर्षित कर रहा है। इस अण्डरब्रिज के शुरू हो जाने से चंद्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।


scroll to top