भिलाई नगर 12 अक्टूबर 2022 :श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के महिला प्रकोष्ठ ‘विविधा’ द्वारा 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्त्रियों को सम्मान देने और समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। जिससे वो अपने सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और अपनी जरूरतों के साथ ही अपने सपनों को भी पूरे कर सकें।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत एक एनजीओ यानी गैर सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ के प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। इस संगठन ने ‘क्योंकि मैं एक लड़की हूं’ नाम से एक अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए उन्होंने कनाडा सरकार से संपर्क किया। कनाडा सरकार ने 55वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा और 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पारित किया । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की गई और 2012 से हर साल यह दिवस मनाया जाता है। साल 2022 के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम ‘अब हमारा समय है- हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’ (Our Time is now – our rights, our Future) है। इस कार्यक्रम के तहत लालिमा कुंभकार एवम सिद्धि जैन एम एससी तृतीय सेमेस्टर ( सूक्ष्मजीव विज्ञान) और कविता वर्मा एम एससी प्रथम सेमेस्टर (सूक्ष्मजीव विज्ञान) ने महिला सुरक्षा एवम सशक्तिकरण के बारे मे अपने विचार पावर पॉइन्ट प्रसेंटेंशन द्वारा प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि बदलते समय को देखते हुए हमें महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ सके और वह हर क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। महाविद्यालय की उप प्राचार्य एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ अर्चना झा ने कहा कि समाज एवम देश के विकास मे महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए उनकी सुरक्षा एवम सशक्तिकरण बहुत आवश्यक है।