ब्रेकिंग :- CGMSC में गड़बड़ी… रायपुर-दुर्ग – हरियाणा में ACB-EOW का छापा …मोक्षित कॉर्पोरेशन के बंगले-ऑफिस में दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी…. मेडिकल सप्लाई में अनियमिताएं…

IMG_20250127_181903.jpg

रायपुर/दुर्ग 27 जनवरी 2025:- छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) गड़बड़ी मामले में ACB और EOW की टीम ने रायपुर और दुर्ग जिले में छापेमारी की है। इसके अलावा हरियाणा के पंचकुला में करीब 8 टीम ने दबिश दी है। तीनों जगहों लगभग 12 स्थान पर  घर और दफ्तरों में दस्तावेजों की जांचल रही है।

बताया जा रहा है कि, 3 गाड़ियों में एसीबी के 10 से अधिक अधिकारी सोमवार सुबह दुर्ग के मोक्षित कॉरपोरेशन पहुंचे। यह कंपनी गंजपारा निवासी शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा की दवा और मेडिकल इक्विपमेंट की एजेंसी हैं। यह एजेंसी सरकारी मेडिकल एजेंसी को दवा सप्लाई करती है।

अधिकारियों ने घर को कस्टडी में लिया

ACB और EOW के अधिकारियों ने दुर्ग के गंजपारा कॉलोनी स्थित घर को अपनी कस्टडी में ले लिया। किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। घर और ऑफिस के बाहर पुलिस बल मौजूद है। बताया जा रहा है कि, इस एजेंसी के जरिए करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

खंगाले जा रहे दस्तावेज

  Steel city on line की टीम जब गंजपारा में मोक्षित कॉर्पोरेशन पहुंची, तो बाहर तीन गाड़ियां खड़ीं थी। उसी गाड़ी में एक दर्जन से अधिकारी जांच करने पहुंचे है। ऑफिस के अंदर अधिकारी बैठकर दस्तावेज चेक कर रहे हैं। फिलहाल, अधिकारियों की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

छ.ग. मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड रायपुर के अधिकारीगण एवं संचालनालय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण द्वारा मोक्षित कार्पोरेशन, गंज पारा दुर्ग, CB कॉरपोरेशन, जी.ई. रोड दुर्ग, रिकार्डर्स एवं मेडिकेयर सिस्टम, एचएसआईआईडीसी, पंचकुला हरियाणा एवं श्री शारदा इन्डस्ट्रीज, ग्राम तर्रा, तहसील धरसीवा रायपुर के साथ आपराधिक षडयंत्र कर पूल-टेंडरिंग कर, स्वास्थ्य विभाग में उपयोग होने वाले रीएजेंट एवं मशीन की बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर विक्रय कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाये जाने के संबंध में ब्यूरो में अपराध कमांक-05/2025, धारा-409, 120बी भादवि एवं धारा 13 (1) ए, सहपठित धारा 13 (2), 7 (सी) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018, दिनांक 22.01.2025 दर्ज किया गया। (एफ.आई.आर. वेबसाईट- www.acbeow.cg.gov.in/cgpolice.gov.in पर देखी जा सकती है)

विवेचना के तारतम्य में आज 27.01.2025 को आरोपियों के निवास स्थान एवं संबंधित जगहों पर ईओडब्ल्यू / एसीबी की टीमों ने जिला रायपुर, दुर्ग एवं हरियाणा के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर रेड की कार्यवाही की। कार्यवाही में आरोपियों के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।


scroll to top