रायपुर 23 मार्च 2024:- बस्तर लोकसभा से कवासी लखमा कांग्रेस उम्मीदवार घोषितः चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों की घोषणा छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक सीट पर कैंडिडेट का ऐलान; 4 सीटों पर सस्पेंस बरकरार।


ने चौथी सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं इसमें छत्तीसगढ़ से एक मध्य प्रदेश से 12 उम्मीदवार शामिल है इस प्रकार कांग्रेस ने अब तक 184 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।






कवासी लखमा को कांग्रेस ने बस्तर सीट से बनाया उम्मीदवार।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं। शनिवार देर रात कांग्रेस ने 46 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट घोषित की गई है ।



शेष 4 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है इनमें सरगुजा बिलासपुर कांकेर व रायगढ़ सीट शामिल है जिसके उम्मीदवारों के नाम को लेकर केवल चर्चाओं का बाजार गर्म है चौथी सूची में मध्य प्रदेश के राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अजय राय को उम्मीदवार बनाया गया है।

