ब्रेकिंग :- CM हाउस के पास युवक का किडनैपिंग…. पुलिस ने 3 घंटे के अंदर युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया… 01 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार… आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक घायल …. व्यावसायिक लेनदेन अपहरण का कारण बना..

IMG_20231101_203916.jpg

भिलाई नगर, 01 नवंबर 2023:- बीती रात व्यावसायिक लेनदेन को लेकर चार युवकों ने सीएम हाउस के करीब पदुमनग से एक युवक को जबरदस्ती कार में डालकर भाग खड़े हुए वारदात पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की बताई जाती है घटना रात्रि 9:30 बजे के आसपास की है आरोपी युवक को अपहरण कर रायपुर ले गए इस दौरान घटनास्थल पर मोहल्ले वासियों ने कर पर पथराव भी किया इससे कर का शीशा टूट गया वारदात के बाद आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए राजधानी की ओर भाग खड़े हुए जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपियों का पीछा करते हुए रायपुर तक जा पहुंची और रात्रि लगभग 1:15 बजे के करीब आरोपियों की चुगल से युवक को छुड़ाकर घटना का मास्टरमाइंड बंटी आरोपी को अपनी कस्टडी में ले ली

इस घटना में शामिल तीन आरोपी फरार बताए जाते हैं पुलिस के अनुसार सभी आरोपी भिलाई के हैं मुख्य आरोपी वसुंधरा नगर दक्षिण का बताया जाता है जानकारी के अनुसार युवक व आरोपियों के बीच स्क्रैप के लिए स्क्रैप के पैसे के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी हुई थी चुकी घटना स्थल लेनदेन का रायपुर का बताया जाता है स्थानिक पुलिस ने समझा बूझकर दोनों को समझाइए दी थीं और आरोपियों के चुगल से युवक को बचाने में पुरानी भिलाई पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक राकेश सिंह को भी चोटे आई है पुलिस ने अपराध क्रमांक 433/2023 भादवि की धारा 365,34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपीयो की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सागर गोस्वामी से पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी बंटी अपने 4 साथियों की मदद से उसे कार में डालकर ले गया था। यह घटना भिलाई-3 क्षेत्र में 31 अक्टूबर की रात की है जहां सीएम हाउस के पास ही गोस्वामी परिवार का निवास है और सागर गोस्वामी यहीं निवास करता है। बताया जा रहा है कि लेन-देन के विवाद को लेकर बंटी अक्सर सागर को धमकी देता रहता था। सागर को आरोपी बंटी के रुपये देने थे लेकिन व्यापार में नुकसान के कारण सागर रुपये नहीं लौटा पा रहा था। कल रात में घर वापिस आने पर सागर को क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करके घर से बाहर बुलाया गया। बंटी और उसके चार साथी सागर को उसी की कार में डाल मारपीट करते हुए लेकर भाग गये।

सागर के चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी घर बाहर आई और जब उसने अपने पति को कुछ लोगों द्वारा आई10 कार क्रमांक CG07 BH 1920 में जबरन डालकर ले जाते देखा तो सागर को बचाने के लिए कार के पीछे दौड़ी। आरोपी कार को पहले सीधे ले गए लेकिन आगे गली का रास्ता बंद देखकर कार वापिस मोड़ कर सागर के घर के सामने से निकलने लगे। सागर की पत्नी और आसपास के कुछ लोग कार की ओर दौड़े लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश करतेसागर को ले निकल गए।

सूचना मिलते ही पुलिस घटना के मात्र 10 मिनट के अंदर पहुंच गई। सागर की पत्नी ने सागरऔर बंटी, दोनों का नंबर पुलिस को दिया। साइबर से सागर का फोन बंद बताया लेकिन बंटी की लोकेशन तेलीबांधा तालाब के पास मिली। पुलिस तेजी दिखाते हुए लोकेशन पर पहुंची, जहां सागर से मारपीट करते हुए बंटी अपने और साथियों को बुलाने के लिए फोन करते पकड़ा गया। मौके से उसके साथी भागने में कामयाब रहे।

जख्मी हालत में सागर को उसी की कार में लेकर पुरानी भिलाई पुलिस रात 3:30 के करीब वापिस आई और मुलाहिजा करके उसे सुबह घर भेज दिया गया। जानकारी मिली है कि इस घटना में अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के प्रयास में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह को आरोपियों को पकड़ने के दौरान चोट आई हैं आरोपियों को दबोचने में पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा की वह उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस के अनुसार इस मामले में सेक्टर 6 सड़क 13 का युवक शिवा राव टाउनशिप का ही मोबीन हुआ उसका जीजा आरोपी है जो फिलहाल फरार बताए जाते हैं।


scroll to top