BREAKING :- कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के सरकारी बंगले में इंफोर्समेंट विभाग की दबिश कार्यवाही जारी….IAS रानू साहू के बंगले पर कार्रवाई जारी सीआरपीएफ की फोर्स की तैनाती बढ़ाई गई…. आईएएस अधिकारी की हो सकती है गिरफ्तारी…

IMG_20230721_095848.jpg

रायपुर/कोरबा, 21 जुलाई2023 । जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है । जिसमें शुक्रवार की तड़के कोरबा में नगर निगम के कमिश्नर प्रभाकर पांडे के सरकारी बंगले में भी छापा पड़ गया छत्तीसगढ़ में एक फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। आज सुबह दिल्ली से पहुंची ईडी की टीमों ने आज आईएएस दंपति और एक कांग्रेस नेता के ठिकानों पर दबिश दी है।

इधर आईएएस दंपत्ति रानू साहू के निवास पर सीआरपीएफ फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है सूत्रों के अनुसार संभावना व्यक्त की गई है कि आईएस रानू साहू की गिरफ्तारी हो सकती है फिलहाल इस संबंध में कोई भी कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है चर्चाओं के अनुसार आईएएस अधिकारी रानू साहू की बंगले पर ईडी की कार्यवाही अभी भी निरंतर जारी है

सुबह 5:00 बजे ईडी की टीम दो इनोवा वाहनों में सवार होकर रायपुर से सीधे उनके बंगले पहुंची। सीआरपीएफ के जवानों के साथ मौजूद 06 अधिकारी सीधे बंगले में घुसे, जहां दस्तावेजों के साथ लैपटॉप की जांच- पड़ताल शुरू कर दी गई है।

बंगले को सील कर दिया गया है। गेट के बाहर सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद है जो अनधिकृत व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दे रहे हैं। आयुक्त प्रभाकर पांडे भी अंदर हैं उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

ईडी के छापे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। प्रभाकर पांडे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले कोरबा में सीधे किसी भी अधिकारी के यहां इस तरह सीधे छापा नहीं पड़ा था। हालांकि कोरबा से जुड़े अधिकारियों के दफ्तर व आवास पर जरूर छापा पड़ा चुका है।

सूत्रों के अनुसार ईडी का छापा आईएएस रानू साहू व उनके आईएएस पति जे पी मौर्या के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कॉलोनी में पड़ा है। रानू और जेपी के बंगले में पहले भी ईडी का छापा पड़ चुका है। इनके अलावा कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल के अलग अलग शहरों में स्थित निवास और कार्यालय सहित अन्य परिसरों में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के यहां भी ईडी के छापे की खबर है। ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल का भी नाम छापे में आ रहा है।

बताया जा रहा है कि ईडी रायपुर के देशबन्धु कॉम्प्लेक्स, अमलीडीह स्थित लाविस्टा के साथ बिलासपुर के अंबा प्लाजा, रामा वैली, विनोबा नगर और कोरबा में कार्यवाही कर रही है।


scroll to top