BREAKING :- इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में ललित कबाड़ी के बेटे प्रेम साहू के अड्डे में रात्रि में पुलिस का छापा, …अवैध रूप से भारी  वाहन काटे जाने की  शिकायत,  छावनी CSP के नेतृत्व में 4 थानों की टीम ने घेरा “कबाड़खाना…. कबाड़ के फैक्ट्री से भारी वाहनों के 6 इंजन 4 से अधिक चेचिस सहित भारी मात्रा में भारी वाहनों के कल पुर्जे जप्त….

IMG_20250207_002735.jpg

भिलाई नगर 06 फरवरी 2025:- इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में ललित कबाड़ी के बेटे प्रेम साहू के अड्डे में रात्रि में पुलिस का छापा, …अवैध रूप से भारी  वाहन काटे जाने की  शिकायत,  छावनी CSP के नेतृत्व में 4 थानों की टीम ने घेरा “कबाड़खाना फैक्ट्री में भारी पैमाने पर ट्रक टेलर एवं भारी वाहन काटा जा रहा था 6 बड़े वाहनों के इंजन मिले आधा दर्शन बड़े वाहनों के चेचिस 30 डिस्क सहित वाहनों के अन्य कलपुलजे फैक्ट्री में भरे हुए थे वाहन कटिंग का कार्य चालू था बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से  शहर में कबाडी का धंधा फल फूल रहा है,

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बावजूद संबंधित थाना के द्वारा अवैध रूप से भारी रकम की वसूली कर कबाड़ के धंधे को संरक्षण दिया जा रहा है। बताया जाता है कि सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो टीम में शामिल लोगों को यह नहीं मालूम था कि उनको किस जगह छापे मारना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने छापा की कार्यवाही पूरी तरह गोपनीय रखी पुलिस में ललित कबाड़ी के बेटे प्रेम साहू को हिरासत में ले लिया है

पुलिस के द्वारा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंजीनियरिंग पार्क हथखोज भिलाई में कबाडी प्रेम साहू के अड्डे आईएस इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज पर छापा मारा गया। इस दौरान कबाडी प्रेम साहू एवं कर्मचारियों के द्वारा वाहनों की कटिंग की जा रही थी। प्रेम साहू के अड्डे से चार गाड़ियां, 4 केबिन, 6 इंजन सहित भारी मात्रा में कबाड़ जप्त किया गया है। संचालक प्रेम साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा असंवैधानिक कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा रही इस यार्ड को सील भी किया गया है

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि जरिया मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथखोज में कबाडी प्रेम साहू के यार्ड में वाहनों की कटिंग कर डिस्मेंटल किए जा रहे हैं। बिना अधिकृत स्वीकृति के यह कार्य नहीं किया जा सकता है।

सूचना पर एसपी के निर्देश बाद ASP CITY  सुखनंदन राठौर व सीएसपी हरीश पाटिल के साथ छावनी, जामुल,खुर्शीपार व पुरानी भिलाई की  पुलिस टीम के द्वारा छापा मारा गया। इस दौरान यार्ड में स्वयं प्रेम साहू उपस्थित था। स्वयं की उपस्थिति में प्रेम साहू के द्वारा इस अनाधिकृत कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। एक गाड़ी को कटिंग कर डिस्मेंटल किया जा चुका था। शेष रखी गई चार गाड़ियों की कटिंग का कार्य करने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संचालक प्रेम साहू के धर दबोचा गया।

जब पुलिस ने यहां छापेमारी की तो वहां ललित का बेटा प्रेम साहू ट्रक, टैंकर, हाईवा और बड़े कबाड़ के माल को कटिंग करवा रहा था। इन गाड़ियों के इंजन एवं पार्ट्स को अलग-अलग करवा रखा गया था। उसे वो अलग-अलग कंपनियों को रायपुर भेजने वाला था। इससे पहले की वो इसे वहां भेज पाता दुर्ग पुलिस की टीम ने रेड मार दी।

कई ट्रक कटने के लिए खड़े थे, मालिक का किया जा रहा पता

ललित कबाड़ी के बेटे का यह यार्ड भिलाई 3 थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरवाय, उम्दा रोड इंडस्ट्रियल एरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के जस्ट बगल से बना है। जब पुलिस ने यहां छापा मारा तो कई ट्रक व गाड़ियां कटर रही थीं और एक बड़ा टैंकर काटने के लिए खड़ा किया गया था। इसके साथ ही चार-पांच गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स भी काट के रखे हुए हैं जो लोड होकर बाजार में जाने के लिए तैयार थे।

फैक्ट्री से छह इंजन और भारी मात्रा में कबाड़ मौजूद था। इनमे से एक गाड़ी को कटिंग कर डिस्मेंटल किया जा चुका था, जबकि अन्य गाड़ियों की कटिंग की तैयारी की जा रही थी। सीएसपी पाटिल ने बताया कि वाहनों की कटिंग और डिस्मेंटलिंग का काम बिना आरटीओ से प्रमाण पत्र के नहीं किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ में यह कार्य केवल बिलासपुर, धरसीवा और जगदलपुर की अधिकृत संस्थाओं द्वारा ही किया जाता है। प्रेम साहू के यार्ड में यह कार्य बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के किया जा रहा था, जो कानूनन गैरकानूनी है। पुलिस ने यार्ड से चार गाड़ियां, छह इंजन, 27 चक्के, 28 डिस्क, एक टैंकर, एक हाईवा और अन्य कबाड़ जप्त किया है। जप्त सामान का मूल्यांकन कार्य जारी है। प्रेम साहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


scroll to top