ब्रेकिंग:-  जमीन विवाद… छोटे भाई ने टांगिया मार कर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा… आरोपी फरार बताया जाता है…

IMG-20250611-WA0000.jpg

भिलाई नगर 10 जून 2025:- जमीन विवाद पर से छोटे भाई ने टांगिया मार कर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा घटना रात्रि 8:30 बजे के करीब की बताई जाती है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लग गए वारदात के बाद आरोपी भाग खड़ा हुआछावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदिनी रोड में दलवीर किराया भंडार के सामने की घटना है

छावनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि जमीन विवाद पर से दो भाई आपस में लड़ पड़े घटना 8:30 के करीब की बताई जाती है पुलिस को लगभग 9:00 बजे के आसपास वारदात की सूचना मिली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत करा कर पुलिस टीम को लेकर मैं घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुका था घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ,डीसीपी क्राइम अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

आरोपी राजवीर सिंह )

छोटे भाई ने बड़े भाई की टंगिया मार हत्या की है…

लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था…

सुभाष नगर निवासी राजवीर सिंह और महेंद्र सिंह 58साल  के बीच विवाद हुआ फिर मर्डर…

राजवीर सिंह ने टंगिया उठाकर महेंद्र के सर पर ताबड़तोड़ वार किया…

महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई…वारदात के बाद आरोपी  राजवीर सिंह फरार हो गया…

पुलिस के अनुसार पूरा मामला जमीन विवाद को लेकर है पेट की जमीन को लेकर दोनों भाई आपस में आए दोनों मारपीट और झगड़ा करते रहते थे दोनों भाई कोई काम धंधा नहीं करते हैं जमीन पर बने अन्य कमरे किराए पर दे रखा है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है


scroll to top