ब्रेकिंग:-  लोकसभा चुनाव 2024 में महंगी हुई शराब, प्रत्याशियों के छूट रहे पसीने, जानिए एक बोतल पर नई कीमत…..

IMG_20240402_085133.jpg

रायपुर 02 अप्रैल 2024:-  छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब की नई कीमतें लागू होने के साथ ही सरकार के आबकारी विभाग ने अब अंग्रेजी शराब की नई कीमतें जारी कर दी हैं। खास बात ये है कि शराब के कई ब्रांड बड़े दिलचस्प नाम वाले हैं। इनमें रायफल, पिस्टल, शायरी से लेकर कारगिल और पेंटॉगन भी शामिल है। महंगी शराब पीने के शौकीनों को जॉनी वाकर ब्लू लेबल ब्लैंडेड स्कॉच विहस्की की 750 एमल की बोतल 24 हजार 550 रुपए में मिलेगी। अलग-अलग कंपनियों की बोतल, अद्धी और पाव की नई कीमतें भी सामने आ गई है मालूम हो कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 11,000 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है।

छत्तीसगढ़ में आज से शराब की नई दर लागू हो गई है। शराब प्रेमियों के लिए ये परेशानी बढ़ाने वाली खबर है। नये कीमतों के मुताबिक पव्वा से लेकर बंफर (बोतल) की खरीदी पर अब 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक ज्यादा देने होंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली सरकार के सभी टैक्स हटा कर नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए हो गया है।

मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 बोतल 440 और वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये हो गई है। बाकी अंग्रेजी पव्वे की बात करें तो ब्रांड देख-देखकर कीमतों में वृद्धि की गई है। नंबर वन और वोडका पव्वा अब 200 की बजाए 210 और बोतल 840 रुपये में मिलेगा। ओल्ड मंक, मैजिक मूवमेंट पव्वा 230 और बोतल के लिए 920 रुपये देने होंग। बियर में भी ब्रांड के हिसाब से कीमतों को बढाया गया है। नीचे देखें अंग्रेजी और देशी शराब की नई कीमतें…

ये है शराब की नई दरें (मात्रा 750 एमएल)

जॉनीवाकर विहस्की…..24550

द सिंगलटोन सिंगल माल्ट….15060

स्कॉच विहस्की जॉनीवाकर गोल्ड….7260

माया पिस्टोला…..1730

जैसलमेर क्राफ्ट इंडियन….4020

ब्लैक डॉग ट्रिपल गोल्ड…. 2840

एम्पायर माल्ट विहस्की…. 680

एरिस्ट्रोकेट….. 680

पार्टी स्पेशल….. 680

ऑफिसर्स च्वाइस ब्लू…. 860

बैगपाइपर डीलक्स…. 840

ब्लूमून वोदका….. 840

8 पीएम….. 800

मैक्डोनाल्ड…. 840

रायल व्हील….. 1000

वाइट मिसचीफ वोदका…. 960

ओल्डमंक रम…… 1000

8 पीएम प्रीमियम ब्लैक….. 1040

रायल चैलेंज…… 1040

ओक स्मिथ विहस्की…… 1160

सिमरन ऑफ वोदका….. 1200

रायल प्राइड….. 1360

सिग्नेचर प्रीमियम…… 1360

बुला रेड वाइन…… 1620

वैट 69……2000

बीयर 650 एमएल….. 220

बीयर कैन 500 एमल….. 160-170

बडवाइजर किंग…. 250

किंगफिशर….. 250

अजीबोगरीब नाम की शराब

छत्तीसगढ़ में देश की प्रमुख शराब निर्माता कंपनियों की सैकड़ों ब्रांड की शराब उपलब्ध होगी। शराब के कई ब्रांड के नाम दिलचस्प हैं। इनमें रायफल, पिस्टल, शायरी, फोरलैंड, वन शॉट, रेड पियानो, जम्मू,सिंडीकेट, सोल्जर, एडवेंचर,कारगिल, ब्लू रशियन, बिगबुल,डिप्लोमैट, नो लिमिट, मोजा, चार्ली,लंदन रिजर्व, पेंटागन, बुल्फ स्ट्रॉग जैसे नाम शामिल हैं।

40 से लेकर 120 रुपए टैक्स

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने इस नए वित्तीय वर्ष से अधोसंरचना विकास शुल्क लागू किया है। अंग्रेजी शराब की 750 एमएल की बोतल पर 120 रुपए, अद्धी पर 80 और पाव पर 40 रुपए तक शुल्क लगेगा। जानकारों का कहना है कि यह शुल्क लागू होने के बाद कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। यानी पीने के शौकीनों की जेब पर थोड़ा असर पड़ेगा। यही नहीं, राज्य में कई प्रमुख शराब निर्माता कंपनियों के लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध हैं।


scroll to top