ब्रेकिंग:- महेश वर्मा भिलाई जिला भाजपा के नए अध्यक्ष बने…..छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चार जिला अध्यक्ष बदले: भिलाई में बृजेश बृजपुरिया हटाए गए, पार्षद महेश वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी; देखिये पूरी लिस्ट….

IMG_20240131_170120.jpg

भिलाई नगर 31 जनवरी 2024:-: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने चार जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। भिलाई में बृजेश बृजपुरिया को हटाते हुए पार्षद महेश वर्मा को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही रायपुर ग्रामीण में श्याम नारंग, धमतरी में प्रकाश बैस और बालोद में पवन साहू को नई जिम्मेदारी दी गई है। जारी पत्र के अनुसार यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी। ‘

बृजेश बिजपुरिया का जिला भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी रिकेश सेन को लेकर भी उन्होंने अपने संगठन के पदाधिकारी के साथ भाजपा हाई कमान को लिखित शिकायत की थी विरोध जताया था।

बताया तो यहां तक जाता है कि रिकेश सेन के चुनाव के दौरान भी बिजपुरिया उनकी टीम ने पार्टी हित में काम नहीं किया इसको लेकर मतगणना के उपरांत निर्वाचित विधायक रिकेश सेन ने प्रमाण के साथ पार्टी हाई कमान को बिजपुरिया की कारगुजारी को लेकर शिकायत की थी हाल ही में बिना कोषाध्यक्ष की सहमति से अकाउंट से ₹300000 निकल जाने का मामला भी सुर्खियों में आया था इस बात की शिकायत भी पार्टी हाई कमान को किया गया था ।

आशा थी कि लोकसभा चुनाव तक पार्टी हाई कमान बृजेश बिजपुरिया को पद पर बने रहने देगी किंतु आज अचानक छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भिलाई सहित बालोद, रायपुर ग्रामीण व धमतरी के भाजपा के जिला अध्यक्ष को बदल दिया आरएसएस विचारधारा से जुड़े हुए जुझारू नगर निगम भिलाई के चार बार के पार्षद रहे महेश वर्मा को जिला भाजपा अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया गया।

महेश वर्मा को अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है लोग उनके निवास पर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं बधाई देने वालों का तांता लग गया है बधाई देने वालों में सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन , सत्यनारायण अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, शंकर लाल देवांगन,नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोज राज सिंन्हा, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह सचेतक डा.वीणा चंद्राकर, पार्षद पीयूष मिश्रा, विनोद सिंह, वैशाली नगर की पार्षद स्मिता दोडके, संजय दानी, प्रमोद उपाध्याय, राजीव चौबे, निशु पांडेय, श्यामसुंदर राव, भागचंद जैन, अरविंद जैन, छोटेलाल चौधरी,पप्पू यादव, मनोज तिवारी, जे. एस. भट्टी

डॉ दीप चटर्जी, राम उपकार तिवारी, भाजपा के कोषाध्याय संदीप अग्रवाल, बद्री प्रसाद सिंह, विजेंद्र सिंह, तेज बहादुर सिंह, रविंद्र सिंह,एस.एन.सिंह, बसंत प्रधान, मदन सेन, प्रेमलाल साहू, रमेश कुमार दादर, महिला मोर्चा के अध्यक्ष स्वीटी कौशिक संतोष कुमार सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, सरोज सिंह,शिवकांत सिंह सेंगर,अमर सोनकर, विजय सिंह, प्रवीण पांडेय, सुपेला मंडल अध्यक्ष रूप राम वर्मा, सुषमा जेठानी, अनिल सोनी, मुरलीधर अग्रवाल, हरिशंकर शाह, राजू श्रीवास्तव, सेवक राम साहू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मिश्रा,शुभम सिंह, मयंक गुप्ता,प्रमुख रूप से शामिल हैं।


scroll to top