ब्रेकिंग :- मलकीत सिंह हत्याकांड शुभम शर्मा अंततः गिरफ्तार…. साक्ष्य छुपाने व आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में हुई गिरफ्तारी….30 सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण, अन्य चश्मदिदो से पूछताछ पर हुई आरोपी शुभम शर्मा की पहचान

IMG_20230919_193557.jpg

भिलाईनगर 19 सितंबर 2023 मलकीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने अंततः शुभम शर्मा को आरोपियों को संरक्षण देने एवं अपराध का साक्ष्य छुपाने के आरोप में आज गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया पुलिस ने आरोपी को 302,294,506,323,147, 149,34 IPC जोड़ने धारा 201,212 के तहत गिरफ्तार किया वहीं आज मलकीत सिंह का पोस्टमार्टम के उपरांत रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया इस अवसर पर भारी संख्या में सिख समाज के लोग पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय अरविंद सिंह खुराना राजेंद्र अरोरा मुक्तिधाम में उपस्थित थे

खुर्सीपार मलकीत सिंह हत्याकांड में अपराध सबूत पाए जाने पर एक अन्य आरोपी शुभम शर्मा गिरफ्तार। 30 सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण, अन्य चश्मदिदो से पूछताछ पर हुई आरोपी की पहचान।

15.09.23 को खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ मारपीट से आई चोट से ईलाज के दौरान फोत हो जाने से थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपियों की पता तलाश कर 4 आरोपी 01) तरुण निषाद 02) तसबुर खान 03) शुभम लहरे 04) फ़ैसल क़ुरैशी एवम 1 विधि के विरुद्ध अपचारी बालक के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गई।

मामले के पूरे घटनाक्रम में 30 से अधिक सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण एवम अन्य चश्मीदीदो से पूछताछ पर एक अन्य युवक जिसका नाम शुभम शर्मा है, के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपी- शुभम शर्मा पिता देवीदीन शर्मा 24 पता जोन 1 खुर्सीपार मिलाई नगर।


scroll to top