भिलाई नगर 12 फरवरी 2025:- मनीष पंत, उप महाप्रबंधक (एच.आर. कर्मचारी सेवाएँ), भिलाई इस्पात संयंत्र को तत्काल प्रभाव से स्टील इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन, शासीनिकाय (Governing Body) का सचिव नियुक्त किया जाता है।


इस आशय का आदेश 12 फरवरी 2025 को एच.शेखर महाप्रबंधक (HR ) स्ट्रेटेजिक एच.आर. एवं पी.आई.ओ. हस्ताक्षर से आज जारी किया गया है।






स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भिलाई इस्पात संयंत्र नियमन अनुभाग जारी आदेश के अनुसारस्टील इम्प्लाईज़ वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीयन क्रमांकः S/754/A/73/3111 दिनांकः 03.02.1973) के सचिव श्री अमूल्य प्रियदर्शी का स्थानांतरण होने के फलस्वरूप ‘सेवा’ नियमावली में उल्लेखित प्रावधानों की कंडिका क्रमांक 12(a) एवं कडिका 13 के तहत, श्री मनीष पंत, उप महाप्रबंधक (एच.आर. कर्मचारी सेवाएँ), भिलाई इस्पात संयंत्र को तत्काल प्रभाव से स्टील इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन, शासीनिकाय (Governing Body) का सचिव नियुक्त किया जाता है। उल्लेखनीय है कि अमूल प्रियदर्शी लगभग 3 साल से अधिक समय तक इस पद पर अपनी सेवाएं दी है।




