ब्रेकिंग :- मीनाक्षी साहा ने भूमि खसरा नंबर, रकबा व  प्रदीप भट्टाचार्य के संबंध में दी झूठी जानकारी…. तंद्रालय आश्रम की जमीन ना विक्रय की जा सकती है ना ही हस्तांतरित होगी…. मीनाक्षी शाह का दावा झूठा साबित हुआ…

IMG-20240314-WA1057.jpg

भिलाईनगर 14 मार्च 2024:-तालपुरी निवासी श्रीमती मीनाक्षी साहा ने 22/04/2023 के पत्रकार वार्ता में भूमि खसरा न. 231/1 रकबा 0.11 हेक्टयर और पी. के. भट्टाचार्य आ. रविन्द्र नाथ भट्टाचार्य के संबंध में झूठी जानकारी दी जबकि वास्तविकता यह है कि 17/02/2021 को संस्था के अध्यक्ष तालपुरी निवासी श्री प्रदीप कुमार साहा ने अनधिरिक्त व अवैध रूप से संस्था की भूमि खसरा न. 231/1 रकबा 0.11 हेक्टयर को स्वयं की भूमि दर्शा कर, रकम की आवश्यकता बता कर, अपनी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी साहा को शिव मंदिर, एक बोरवेल और कुंआ का उल्लेख किये बगैर बिक्री कर दिया गया जिसे अवैध एवं शून्य घोषित करने व्यवहार वाद द्वितीय अपर जिला न्यायधीश दुर्ग के न्यायलय में 18/07/2023 को वाद क्र. 50- ए/2023 के तहत दायर किया गया।

माननीय द्वितीय अपर जिला न्यायधीश दुर्ग के न्यायालय ने उपरोक्त वाद क्र. 50-ए/2023 के विवेचना के आधार पर वाद के निराकरण तक ग्राम उमरपोटी, तहसील व जिला दुर्ग स्थित भूमि खसरा न. 231/1, रकबा 0.11 हेक्टयर, को किसी अन्य को विक्रय या किसी भी रीती से हस्तान्तरित या अंतरित और उक्त भूमि पर संचालित आश्रम तंद्रालय के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को करने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करने का आदेश प्रारित किया ।

घटना का सारांश कुछ इस प्रकार से है कि

रविन्द्र नाथ भट्टाचार्य ने अपनी स्वर्गीय पुत्री तंद्रा के याद मे अपनी स्वामित्व की भूमि खसरा न. 231/1 रकबा 0.11 हेक्टयर को आश्रम तंद्रालय, ग्राम उमरपोटी (वृद्धाश्रम निर्माण व संचालन हेतु) को 17/01/2003 रजिस्ट्री किया और संस्था के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार साहा को बनाए जाने से रजिस्ट्री में दस्खत श्री प्रदीप कुमार साहा द्वारा किया गया। आश्रम तंद्रालय का मूल ऋण पुस्तिका मेरे पास मौजूद है।जब 28/02/2003 को संस्था का पंजीयन रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाए द्वारा करने रायपुर गया वहां रजिस्ट्रार द्वारा वेलफेयर सोसाइटी जोड़ने के लिए कहा गया। अतः तंद्रालय वेलफेयर सोसाइटी नामक संस्था का गठन किया गया जिसका विधिवत पंजीयन क्रमांक 2107 रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाए द्वारा किया गया । इसका मूल दस्तावेज मेरे पास मौजूद है

रूपए 2000/- का आजीवन सदस्यता रसीद आश्रम तंद्रालय (संगठित द्वारा तंद्रालय वेलफेयर सोसाइटी) 27/01/2004 मै रविन्द्र नाथ भट्टाचार्य, मेरा पत्नी बुलु रानी भट्टाचार्य, मेरा पुत्र प्रदीप कुमार भट्टाचार्य और पुत्र वधु कल्पना भट्टाचार्य सलंगन है ।

अपने बचत किये हुये रूपए से शिव मंदिर और एक बोरवेल का निर्माण किया जिसका प्राण प्रतिष्ठा 31/01/2007 को किया गया

  1. वर्ष 2007 से अब तक प्रति वर्ष शिव रात्रि पूजा सम्पन किया जाता रहा है और साथ ही गांव एवं आस पास के रहने वालो द्वारा समय-समय पर पूजा किया जाता है। वर्ष 2007 से 2014 तक उक्त भूमि का साफ सफाई, कुंआ एवं बोरवेल का रख रखाव मेरे द्वारा किया जाता रहा है और अब मेरा पुत्र प्रदीप कुमार भट्टाचार्य द्वारा किया जाता है ।

सितम्बर 2021 को यह मालूम होने पर की आश्रम तंद्रालय के अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहा ने अनाधिकृत व अवैध रूप से संस्था की भूमि को स्वयं की भूमि दर्शा कर, रकम की आवश्यकता बता कर, अपनी पत्नी श्रीमती मीनाक्षी साहा को बिक्री कर दिया है, रजिस्ट्री दस्तवेज निकाल कर पुलिस अधीक्षक को शिकायत एवं कार्यवाही हेतु दिनांक 28/10/2021 को आवेदन किया गया ।

  1. 28/02/2022 को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के सम्बन्ध मे आवेदन दिया गया
  2. दिनांक 31/05/2022 को जिला पंजीयक कार्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़ को क्रेता और विक्रेता दोनों का पैन नंबर, चेक क्र. 3 और 4 बैंक खातों में लेन देन नहीं होना और भूमि की रजिस्ट्री के कागजात मे शिव मंदिर, एक बोरवेल और कुंआ उल्लेख नहीं करने के सम्बन्ध मे आवेदन दिया गया
  3. दिनांक 12/10/2022 को जिला पंजीयक कार्यालय, दुर्ग द्वारा शाम ४.३० बजे स्थल निरक्छन के लिए आये थे उसी दिन श्रीमती मीनाक्षी साहा और अन्य 2 लोगो के द्वारा आश्रम तंद्रालय का बोर्ड काटा जा रहा था जिसका विरोध गाओं वालो द्वारा किया गया और थाना, उतई, दुर्ग जा कर एफ.आई.आर दर्ज किया गया जिसकी संख्या 456 / 2022 है। इसमे सभी के द्वारा न्यायालय के सामने दिनांक 14/02/2023 को अपराध स्वीकार किया गया ।
  1. दिनांक 23/11/2022 को श्रीमती मीनाक्षी साहा द्वारा न्यायालय मे परिवाद दायर कर मेरे विरुद्ध थाना, उतई, दुर्ग से एफ.आई.आर दर्ज किया गया जिसकी संख्या 555 / 2022 है। इसमे न्यायालय के द्वारा दिनांक 28/12/2023 को अपराध खारिज किया गया ।

इस वर्ष भी आश्रम तंद्रालय के शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पूजा का आयोजन मनाया गया ।


scroll to top