भिलाई नगर 18 जून 2023: बीएसपी मकानों के लीजधारकों की बैठक प्रगति भवन में आयोजित हुआ वर्तमान में जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएसपी प्रबंधन ने टाउनशिप के लीजधारकों से लीज रजिस्ट्री कराने का नोटिस जारी कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने 5 चरणों में लगभग 4500 मकानों को लीज पर दिया था। अनुबंध के दौरान लीजधारकों ने उस समय के बाजार भाव के हिसाब से भुगतान किया था। लीज पर रजिस्ट्री की चर्चा न तो प्रबंधन ने की थी न ही उस समय जिला प्रशासन की ओर से कोई प्रस्ताव था।
आज लीजधारकों की प्रगति भवन में आयोजित बैठक में लीज की रजिस्ट्री, लीज का नवीनीकरण आदि प्रमुख मुद्दों पर लीजधारकों ने विस्तृत चर्चा की। ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने इस बैठक में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने लांग रेल इस्पांशन के समय अपनी टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने का निर्णय लिया था। लांग रेल प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था जिसके लिए 4500 मकानों को लीज पर देकर इस धनराशि का उपयोग इस कार्य के लिए किया गया। लांग रेल प्रोजेक्ट की सफलता से भिलाई इस्पात संयंत्र व सेल को लाभ हुआ।
अतः लीजधारकों के मुद्दों पर प्रबंधन व राज्य सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। विदित हो कि आज से लगभग 20-22 वर्ष पूर्व जिन लीजधारकों ने लीज पर मकान लिया था उनमें से आधे से ज्यादा लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं लीज नवीनीकरण जब होगा तब तक बाकी बीएसपी में कार्यरत लीजधारक सेवानिवृत्त हो चुके होंगे। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 जून को सायं 6.00 बजे प्रगति भवन में सभी लीजधारकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें लीज से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी
एवं एक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जो राज्य सरकार एवं बीएसपी प्रबंधन से विस्तृत चर्चा कर लीज से जुड़े सभी मुद्दों का निराकरण किया जा सके। आज इस बैठक में ओए अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविन्दर सिंह, आर सी शर्मा, रामजसपाल, एम के मिश्रा, कृष्णा शाह, जे के भोसले, एम के विनोदिया, के के बहरे, दीपक बैनर्जी, एस के बर्धन, एस के सोनी, बी के लुहा, ए के पिल्ले, के राजेन्दर, अरविंद श्रीवास्तव,एन पी जाजूर्ले, पी सी नागोरी, आदि उपस्थित थे।