ब्रेकिंग:-  महिला के साथ थाने में दुर्व्यवहार करना आरक्षक को भारी पड़ा… पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक किशोर सोनी को किया लाइन अटैच….

IMG_20240327_200942.jpg

दुर्ग 14 MAY 2024:- पदमनाभपुर थाने में पदस्थ आरक्षक किशोर सोनी को महिला के साथ दुर्व्यवहार करना भारी पड़ा शिकायत के बाद जांच के उपरांत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक किशोर सोनी को लाइन अटैच कर दिया इस दौरान महिला ने भारी दबाव के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली  किंतु पुलिस अधीक्षक ने शिकायत वापस होने के बावजूद जांच की कार्यवाही के उपरांत आरक्षक किशोर सोनी को लाइन अटैच करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं

आरक्षक किशोर सोनी दुर्ग जिले में बहुचर्चित आरक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाया हुआ है बताया जाता है कि आरक्षक किशोर सोनी द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार के साथ-साथ  मारपीट एवं धक्का मुक्की की कार्यवाही भी पद्मनापुर थाने के अंदर हुई थी पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक के इस व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच के उपरांत आरक्षक को  पुलिस लाइन भेजने में देरी नहीं की

दरअसल, पिछले सप्ताह एक महिला किसी मामले को लेकर पद्मनाभपुर थाने शिकायत लेकर पहुंची थी। उस समय ड्यूटी पर पदस्थ सिपाही किशोर सोनी ने महिला से पूछताछ की। अचानक महिला और किशोर सोनी के बीच विवाद होने लगा। महिला ने दुर्ग एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है।

अब शिकायत मिलने के बाद एसपी मामले की जांच की। जांच में मामला सही पाया गया। इसी दौरान दबाव के चलते महिला ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया। इसके बाद भी सिपाही की गलती पाए जाने पर एसपी ने किशोर सोनी को लाइन अटैच कर दिया है।

पहले भी लग चुके कई गंभीर आरोप

किशोर सोनी पुलिस सेवा के दौरान काफी विवादित रहा है। उसके खिलाफ कई शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंची है। वो जिस भी थाने में रहा है, उसके खिलाफ इसी तरह की गैर जिम्मेदाराना कार्यों को लेकर शिकायतें की गई हैं। इसके चलते उसे उन थानों से दूसरी जगह भेजा गया है।


scroll to top