ब्रेकिंग :- MLA एक्शन मेंखुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध …… विधायक रिकेश सेन के निर्देश बाद निगम ने जुनवानी, कोहका, सुभाष चौक पर की बड़ी कार्रवाई ….. टीन शेड, बांस बल्ली में अवैध रूप से संचालित मांस-मच्छी दुकानें हटाईं गईं…..

IMG-20231214-WA1219-1.jpg

भिलाई नगर, 14 दिसंबर 2023:- वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के निर्देश बाद निगम द्वारा खुले में अवैध रूप से मांस, मटन, मछली विक्रय करने वालों के खिलाफ आज भी कड़ी कार्रवाई की गयी। आज सुबह से निगम तोड़ फोड़ दस्ते ने जुनवानी, कोहका, माॅल चौक पर कार्यवाही करते हुए जब केम्प-1 सुभाष चौक पहुॅचा, तो यहां के मांस मटन व्यापारियों ने अपने व्यापार को स्वयं से हटाने के लिए समय मांगा।

मांस मटन एवं सड़क किनारे अन्य व्यापार करने वाले सुभाष चौक के व्यापारियों के साथ निगम सभागार में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सीएसपी अशीष कुमार बंछोर, छावनी थाना टी आई सोनम ग्वाला की उपस्थिति में बैठक भी हुई जिसमें व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि केम्प-1 के सुभाष चौक में वो लम्बे समय से व्यापार कर रहे है इसलिए अपने व्यापार के लिए कोई स्थान दिया जाए।

जिस पर अपर आयुक्त ने कहा कि खुले में मांस मटन का विक्रय प्रतिबंधित किया जा रहा है। इसे आप तत्काल बंद करिए एवं अन्य स्थान के लिए जोन दो, जोन तीन एवं योजना विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना कर स्थिति स्पष्ट करेगी। जिस पर व्यापारियों ने गुरूवार शाम तक अपना व्यापार जो सड़क किनारे लगे टीन, टप्पर, बांस बल्ली गड़ाकर किया जा रहा है,

उसे हटाने सहमति दी थी जिसकी आज मियाद खत्म होते ही निगम प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ शाम पौने 6 बजे मौके पर पहुँची और सुभाष चौक में मटन माँस के नौ व सब्जी भाजी विक्रय के सात अवैध शेड जो टीन, टप्पर, बाँस, बल्ली से सड़क किनारे बनाएं गये थे, उसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

इस दौरान कार्रवाई मे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अविनाश चौहान, एएसपी अनंत साहू, सीएसपी छावनी आशीष बंछोर, सीपी तिवारी, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, बाल कृष्ण नायडू, जेपी तिवारी, एमएस सोरी, अनिल मिश्रा, हरिओम गुप्ता, केशव सोनारे, अंजनी सिंह कन्हैया यादव सहित तोड़फोड़ दस्ता निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।


scroll to top