ब्रेकिंग :- दो मासूम बच्चों को फांसी पर लटका कर मां ने मौत को गले लगाया… जांच में जुटी पुलिस…

IMG-20240202-WA1662.jpg

बालोद 2 फरवरी 2024:-महिला ने दिल दहलाने वाले वारदात को अंजाम दिया दो बच्चों को फांसी पर लटका कर महिला स्वयं भी फांसी पर झूल गई आत्महत्या के करणो का पता नहीं चल पाया है बालोद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है इस दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है पुलिस के अनुसार कोचेरा गांव की हेमलता पति तुमेश्वर साहू 26 वर्ष ने अपने घर में ही अपने 4 साल के मासूम बेटे और 2 साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बालोद जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है। दो मासूम बच्चों को फांसी पर लटका कर मां भी फंदे झूल गयी। घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के कोचेरा गांव का है। घटना के वक्त बच्चों के साथ महिला अकेली थी, वहीं उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया था। अब ये घटना के लिए महिला ने कदम क्यों उठाया, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। मां अपने 2 और 4 चार साल के मासूम बच्चे के साथ फांसी के फंदे पर झुली है।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। मृतिका के पति तुमेश्वर साहू ने बताया कि आज सुबह जब वह अपने मिस्त्री काम पर जाने के लिए निकला तो उनकी पत्नी हेमलता उनके लिए बाकायदा टिफिन बनाकर दिया था। तुमेश्वर ने बताया कि उनका काम गुरूर शासकीय अस्पताल में ही चल रहा है, जहां उनकी मां को भी उल्टी दस्त की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया है।

हेमलता के सास की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें गुरूर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनके साथ उनके ससुर लिखन साहू थे। जब वह दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद वह पड़ोसी के घर की दीवार कुदकर अपने घर पहुंचे जहां तीनों की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। अपने बच्चों को पहले फंदे पर लटकाया होगा उसके बाद वह खुद फांसी के फंदे पर झूली होगी।

पति गुरूर स्वास्थ्य केंद्र में मिस्त्री का काम करने गया हुआ था, वहीं मृतिका की सास की तबीयत खराब होने पर उनके ससुर अपनी पत्नी को सुबह गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया और अस्पताल में भर्ती कराकर सामान लेने घर ग्राम कोचेरा करीब 3 बजे आया. सामने का दरवाजा अंदर से बंद होने से बहु हेमलता को आवाज दिया।दरवाजा नहीं खोलने पर पीछे जाकर खिड़की से देखा तो परछी के छत के हुक में साड़ी टुकड़े से फांसी का फंदा लगाकरआत्महत्या कर ली थी.


पास ही पुत्र एवं पुत्री साड़ी के टुकड़े में अलग-अलग फंदे पर झूल रहे थे  इसकी सूचना ससुर ने पुलिस को दी. तत्काल अति पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनीफॉस एक्का थाना प्रभारी गुरूर शिशुपाल सिन्हा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर शव निरीक्षण की कार्यवाही की. अब तक की जांच में मृतकों का फांसी लगाकर मौत होना पाया गया है. किसी प्रकार का संदेह परिजनों ने नहीं जताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी


scroll to top