ब्रेकिंग :- संस्कारधानी राजनांदगांव के ग्राम बघेरा में धरती का सीना चीर रहा है मुरूम माफिया,……खनिज विभाग सब जानते हुए भी मौन…

IMG_20231027_220446.jpg

राजनांदगांव 2 फरवरी 2024 :- संस्कारधानी में प्रशासन खनिज विभाग की सहमति से मुरूम माफिया काफी ऊफान पर है चंद राशि के लिफाफे को रखकर खुलेआम संरक्षण दिए हुए हैं माफियाओं को प्रशासन के नाक के तले मुरम की अवैध खुदाई चरण सीमा पर है किंतु जन्म प्रतिनिधियों के साथ-साथ शासन प्रशासन की खामोशी समझ से परे है।

ग्राम बघेरा में धरती का सीना चीर रहा है मुरूम माफिया,खनिज विभाग सब जानते हुए भी मौन… शहर से कुछ किलोमीटर दूर ग्राम बघेरा में मुरूम का अवैध उत्खनन जोरो पर है l नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए मुरूम का अवैध व्यापार किया जा रहा है जिसमे खनिज विभाग का सब जानते हुए भी कार्यवाही करने से घबरा रहा है l सूत्रों से पता चला है कि खनिज विभाग वालो के चुप रहने का मुख्य कारण उनके पास पहुंचने वाला लिफाफा है l बताया जाता है की विभाग की गाड़ी आती है और दूर से ही कुछ लेकर चली जाती है..


scroll to top