ब्रेकिंग:- कांग्रेस की दूसरी सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम…. सस्पेंस खत्म भिलाई से देवेंद्र यादव, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर, अहिवारा से निर्मल कोसरे, संजरी बालोद से संगीता सिंन्हा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, जगदलपुर से जीतन जायसवाल उम्मीदवार… सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना शेष…

IMG_20230815_223841-2.jpg

रायपुर 18 अक्टूबर 2023 :- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए के 53 उम्मीदवारों की टिकट का ऐलान कर दिया प्रथम सूची में 30 लोगों का नाम था दूसरे सूची में 53 लोगों का नाम है 7 सीटों पर अभी घोषणा करना शेष है कांग्रेस ने दूसरी सूची में 17 नए उम्मीदवारों को स्थान दिया है इस सूची में भिलाई से देवेंद्र यादव, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर, अहिवारा से निर्मल कोसरे, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, संजरी बालोद से संगीता सिंन्हा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है वही प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए जगदलपुर सामान्य सीट से सभी अटकलें को विराम देते हुए कांग्रेस ने जीतन जायसवाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है सुबह से ही जगदलपुर सीटों को लेकर अटकलें का बाजार गर्म था संध्या होते-होते सभी अटकलें पर विराम लग गया और कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। टिकट की घोषणा होते ही भिलाई से कांग्रेस की उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने सर्वप्रथम संध्या 7:00 बजे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।बता दें कि, कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है. जिन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, उनमें धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर और सिहावा है. जहां पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

कांग्रेस की दूसरी सूची में 9 महिला नेताओं को भी टिकट मिला है. वहीं प्रदेश के एक हाई प्रोफाइल सीट कुरुद से भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर के खिलाफ महिला प्रत्याशी तारणी चंद्राकर को चुनावी मैदान पर उतारा गया है. वहीं धरसींवा विधानसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को टिकट मिला है.

आज सुबह से ही आज सुबह से ही कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का हर कोई हर शख्स को इंतजार था सभी एक दूसरे से इस संबंध में पूछताछ करते देखे गए और शाम होते-होते कांग्रेसी कमान में शहर में चल रही सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान कर दिया इनमें कई ऐसे नाम है जिन पर अटकलें का दौर चल रहा था सूची जारी होते ही सभी अटकलें पर विराम लग गया


मुंगेली संजीत बैनर्जी, रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय,राजिम अमितेश शुक्ल,जगदलपुर जीतन जायसवाल,लोरमी थानेश्वर साहू,बिल्हा सियाराम कौशिक,भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों,,दुर्ग शहर अरूण वोरा, चन्द्रपुर रामकुमार यादव, मरवाही कृष्ण कुमार ध्रुव भिलाई से देवेन्द्र यादव,बेमेतरा आशीष छाबड़ा,कोटा अटल श्रीवास्तव, ,मनेन्द्रगढ़ रमेश सिंह, तथा वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर, अहिवारा से निर्मल कोसरे, गुण्डरदेही से कुंवर सिंह निषाद , रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया गया है।

दूसरी सूची में 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

धरसीवां – अनिता शर्मा

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा

जगदलपुर- रेखचंद जैन

मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल

प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम

रामानुजगंज – बृहस्पति सिंह

सामरी – चिंतामणी महाराज

लैलूंगा- चक्रधर सिदार

पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा


scroll to top