ब्रेकिंग :- शासकीय मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन और स्त्री रोग चिकित्सक ने भी दिया इस्तीफा….एक दिन पहले 6 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं

IMG-20241013-WA0711.jpg

भिलाई नगर 30 अक्टूबर 2024 :-   शासकीय मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन और स्त्री रोग चिकित्सक ने भी दिया इस्तीफा….एक दिन पहले 6 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं

शासकीय मेडिकल कॉलेज, कचांदुर में डॉक्टरों के इस्तीफे का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। मासिक वेतन से 20% एनपीए काटने के बाद भी निजी प्रैक्टिस करने या अस्पताल चलाने पर पंजीयन रद्द करने की चेतावनी के कारण डॉक्टरों में आक्रोश है।

सोमवार को जहां मेडिसिन, गाइनिक, पिडियाट्रिक, सर्जरी, एनेस्थीसिया और रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्षों ने सेवा से त्याग-पत्र दिया था, वहीं मंगलवार को वहां पदस्थ एक मात्र न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक बंसल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया।

यही नहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्वेता प्रसाद ने भी सेवा देने में असमर्थता जाहिर कर दी। त्याग-पत्र का कारण सबने बताया कि उनकी नियुक्ति शर्तों के अनुसार नियमित डॉक्टर के ज्वाइन करते ही उन्हें सेवा से निकाला जा सकता है। उनकी नियुक्ति सिर्फ रनिंग 11 महीने के लिए की गई है। ऐसे में उनकी नौकरी हर अगले दिन खत्म होने की संभावना बनी रहती है।

इधर इस्तीफे से जिला अस्पताल पर फिर गर्भवतियों के प्रसव कराने का प्रेशर बढ़ा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में प्रसव सुविधा शुरू हो गई थी। ऐसे में धमधा, अहिवारा और बोरी क्षेत्र की गर्भवतियों को महतारी एक्सप्रेस से मेडिकल कॉलेज ही भेजा जा रहा था।

इस वजह से जिला अस्पताल की मदर चाइल्ड यूनिट पर प्रेशर कम हो गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज में इस्तीफे की झड़ियां लगने से पूर्व जैसी स्थिति बन रही है। एक या दो नहीं, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास के गंभीर डिलिवरी केस अब मदर चाइल्ड यूनिट पहुंचने लगे हैं


scroll to top