ब्रेकिंग :- नवी मोनिका पाण्डेय, ममता अली शर्मा, विपिन रंगारी , नरेश पटेल, हरविंदर सिंह, भारती मरकाम, लता चौरे, कुंज बिहारी नागे, एंब्रोस कुजूर, वैजयंती माला तिग्गा, योगिता बाली, सी. तिर्की, स्वाती मिश्रा सहित 46  निरीक्षक बने उप पुलिस अधीक्षक…59 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन.. 10 इंस्पेक्टर का विभागीय जांच की वजह से लिफाफा बंद

IMG_20250606_175723.jpg

नवी मोनिका पाण्डेय, ममता अली शर्मा, विपिन रंगारी , नरेश पटेल, हरविंदर सिंह, भारती मरकाम, लता चौरे, कुंज बिहारी नागे, एंब्रोस कुजूर, वैजयंती माला तिग्गा, योगिता बाली, सी. तिर्की, स्वाती मिश्रा सहित 46  निरीक्षक बने उप पुलिस अधीक्षक…59 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन.. 10 इंस्पेक्टर का विभागीय जांच की वजह से लिफाफा बंद..

रायपुर 06 जून 2025:-  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन हुआ है। डीपीसी के बाद गृह विभाग ने इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। 46 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर प्रमोशन किया गया है। दुर्ग जिले से विपिन रंगारी, नवी मोनिका पांडेय , कृष्ण बिहारी नागे, ममता अली शर्मा, सहित 6 अधिकारी डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुए।

इनके अलावा सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति हुई है। पुलिस विभाग में 59 लोगों को पदोन्नत किया गया जिसमें 27 महिलाएं शामिल है, विभागीय जांच प्रक्रिया के तहत 10 इंस्पेक्टर लोगों का लिफाफा बंद किया गया है। 46 इंस्पेक्टर डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुई उनकी नई पद स्थापना आदेश जल्द ही जारी किए जाएंग।

प्रमोट होने वाले इंस्पेक्टर में 1998, 1999 और 2000 बैच के अफसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोशन के लिए केवल 17 पद ही थे, लेकिन बीते 25 सालों में केवल एक प्रमोशन मिलने की दलील सरकार के सामने थी। इस लिहाज से सरकार ने पदों के विरुद्ध कुल 46 अफसरों को सांख्येत्तर प्रमोट किया है।

59 अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक एवं समकक्ष पद पर हुए पदोन्नत

छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग द्वार जारी आदेश के तहत राज्य शासन की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कुल 59 निरीक्षक, कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, रेडियो निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं वरिष्ठ रिपोर्टर संवर्ग के अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) तथा समकक्ष पदों पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत अधिकारियों में विभिन्न संवर्गों के अधिकारी शामिल हैं।

उप पुलिस अधीक्षक के पद पर 46 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें श्री सुरेश कुमार भगत, श्री ओम प्रकाश कुजूर, श्री तुल सिंह पटटावी, श्री नोहरलाल मण्डावी, श्री यशकरण द्वीप ध्रुव, सुश्री शशिकला (मरकाम) उईके, श्री सुशील मलिक, श्री कमलेश्वर कुमार भगत, श्री कुंज बिहारी नागे, श्री बृजेश कुमार तिवारी, श्री रमाकान्त साहू, श्री चंद्रशेखर ध्रुव, श्री एम्ब्रोस कुजूर, श्री इन्द्रभूषण सिंह, श्री विपिन रंगारी, श्री चुन्नू तिग्गा, श्री हरिबिंदर सिंह, श्रीमती रीना नीलम कुजूर, श्री क्रिसेंसिया तिर्की, सुश्री लता चौरे , श्री प्रमोद कुमार किस्पोट्टा, श्री गोपाल सिंह ध्रुवे, श्रीमती गंगा ध्रुवे, श्रीमती सत्यपा तारम (भुआर्य), श्रीमती मीना चौधरी, श्रीमती स्वाती मिश्रा, श्रीमती कुमारी चंद्राकर, सुश्री मंजूलता राठौर, श्रीमती श्रुति चक्रवर्ती, सुश्री संतोषी ग्रेस, श्रीमती आशा (लकड़ा) तिर्की, श्रीमती बैजंतीमाला तिग्गा, सुश्री किरण गुप्ता, श्रीमती रोशनी वासनिक (कुजूर), श्रीमती उषा सौंधिया, श्री विवेक शर्मा, श्री नरेश कुमार पटेल, श्रीमती नवी मोनिका शर्मा (पाण्डेय), श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती ममता शर्मा (अली), श्रीमती सत्यकला रामटेके, सुश्री योगिताबाली खापर्डे, श्रीमती प्रमिला मण्डावी, श्रीमती कविता ध्रुवे, श्रीमती भारती मरकाम (शोरी) और श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, सहायक सेनानी के पद पर 7 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जिनमें श्री रुस्तम सारंग, श्री नरेश कुमार नेहरु, श्री टेलेस्फोर मिंज, श्री याद राम बघेल, श्री विकास कुजूर, श्री मनोज कुमार गुप्त और श्री नीलककिशोर अवस्थी के नाम सम्मिलित हैं।

उप पुलिस अधीक्षक (अंगुल चिन्ह)संवर्ग में 3 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है, जिनमें श्री अजय कुमार साहू, श्री राकेश कुमार नरवरे और श्रीमती विद्या जौहर शामिल हैं।उप पुलिस अधीक्षक (रक्षित) के पद पर श्रीमती सीमा अहिरवार (भास्कर) को पदोन्नत किया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा)के पद पर श्री अनिल कुमार कश्यप को पदोन्नति दी गई है ।वहीं, उप पुलिस अधीक्षक एम (वरिष्ठ रिपोर्टर) के पद पर श्री संजय कुमार शुक्ला को पदोन्नत किया गया है ।


scroll to top