ब्रेकिंग :- NJCS की 04 जनवरी को आयोजित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित….BMS को छोड़कर चारों सेंट्रल यूनियन ने बैठक से किनारा कर दिया…

IMG_20231222_214918.jpg

भिलाईनगर 22 दिसंबर 2023:- भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिह एवं महामंत्री चन्नाकेशवलू ने विज्ञप्ति जारी क्र यह जानकारी दी कि अभी प्रबंधन का पत्र आया जिसमें यह उल्लिखित है कि फुल NJCS की बैठक जो कि 04 जनवरी को होने वाली थी उसे अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक रद्द किया जाता है l ज्ञात हो कि उक्त बैठक की तिथि सभी यूनियन से सलाह मशवरा के बाद ही तय किया गया था

लेकिन ऐन मौके पर बी एम एस को छोड़कर चारो सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने बैठक से किनारा कर लिया l एक सप्ताह पहले BMS के स्टील प्रभारी सह NJCS सदस्य श्री डी के पाण्डेय जी इस्पात मंत्री और सेल चेयरमैन से मिले थे जिसमें तुरत मीटिंग का आश्वासन मिला था l अंतिम समय में मीटिंग से दूरी बनाना यह दर्शाता है कि INTUC HMs CITU और AITUC को मजदूर हित की चिंता नहीं है l इनका उद्देश्य सरकार की आलोचना करना है l

किसी भी मांग को वार्ता के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है लेकिन इन सारे यूनियन का उद्देश्य आंदोलन कर मजदूरों के आँख में धूल झोंकना है l ये न तो हड़ताल कर पाएंगे और न ही वार्ता में जाएंगे l ये दिल्ली में बैठे अपने अपने आकाओं के इशारे पर काम कर रहे हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य सरकार की आलोचना करना है l मजदूरों को इनके पाखंड को समझना होगा l एन जे सी एस की मीटिंग में लम्बित मुद्दों के हल होने की आशा थी मीटिंग केन्सल होने से कर्मचारियो मे निराशा एवं रोष है।


scroll to top