ब्रेकिंग:-  कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत….मऊ बांदा, गाजीपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू….

IMG_20240328_233113.jpg

बांदा 28 मार्च 2024 :- जेल में बंद चल रहे मुख्तार अंसारी को गुरुवार की शाम जेल में अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। इसके बाद जेल में डॉक्टरों की टीम पहुंची। चेकअप के बाद गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था। मेडिकल कॉलेज से जारी बुलेटिन के अनुसार रात्रि 8:25 पर मुख्तार अंसारी की मौत का समय बताया जा रहा है !

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत मुख्तार के शव को गाजीपुर लाया जा सकता है सूत्र के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गाजीपुर जा सकते हैंमुख्यमंत्री निवास में पुलिस को प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की दो घंटा चली बैठक में घटना कम पर विचार विमर्श किया गया ! पोस्टमार्टम के लिए पांच डॉक्टरों का पैनल तैयार किया गया है जो सुबह 2:30 बजे परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करेगी पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी होगी

सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के उपरांत भारी पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोक्तान अंसारी का शौक बांदा से गाजीपुर रवाना होगा लगभग 900 किलोमीटर का सफर में 9 से 10 घंटे लगे की संभावना है गाजीपुर में भी बाहरी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया। प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि कर दी गई है।पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। मऊ, गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने कहा गया है। मुख्तार अंसारी की इस सप्ताह दूसरी बार तबीयत बिगड़ी थी। पहली बार चेकअप के बाद वापस जेल भेजा गया था, जहां गुरुवार को फिर तबीयत खराब हो गई।

चेकअप में हार्ट अटैक की आशंका के बाद एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर बता दें कि इससे पहले मुख्तार की सोमवार रात हालत बिगड़ी थी,जिस पर जिला अस्पताल से तीन डॉक्टर बुलाए गए थे। पेट दर्द और फूलने की शिकायत के साथ मोशन नहीं हो रहा था। रात पौने चार बजे उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां 14 घंटे आईसीयू में रखने के बाद मंगलवार शाम सवा छह बजे डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद उसे फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बुधवार दोपहर मुख्तार की फिर हालत बिगड़ी तो जिला

अस्पताल से डॉक्टर बुलाए गए। एनिमा आदि लगाने के बाद मुख्तार को राहत मिली। गुरुवार दोपहर को मुख्तार को अचानक पेट और सीने में दर्द की शिकायत हुई। इस पर जिला अस्पताल से फिर डॉक्टर बुलाए गए। शाम करीब आठ बजे मुख्तार के सीने में तेज दर्द हुआ और उसकी हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक पड़ा है।


scroll to top