BREAKING:-ओए ने किया दल्ली राजहरा माइंस के जेओ-2022 बैच का स्वागत….

IMG_20230625_172818.jpg

भिलाई नगर 25 जून 2023:- सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर के अभिनव पहल से बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने एक नई परम्परा की शुरूवात करते हुए 14 जून 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र में जेओ-2022 परीक्षा में सफल जेओ-2022 बैच का अभिनंदन समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई में किया गया था। इसी कड़ी में दल्ली राजहरा माइंस के जेओ-2022 बैच के जूनियर आफिसर्स का अभिनंदन समारोह सिटीजन क्लब, राजहरा में 23 जून को आयोजित किया गया। इस अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर सहित महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस वी.जी. देवांगन, सचिव द्वय रेमी थामस, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे। इस अभिनंदन समारोह में आईओसी राजहरा के सीजीएम आर बी गहरवार, जीएम दल्ली पी एम सिरपुरकर, जी एम राजहरा चितांला श्रीकांत एवं माइंस जोन के जोनल प्रतिनिधि नितेश कुमार क्षत्रीय उपस्थित रहे थे।


इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित जेओ-2022 बैच के सभी सदस्यों को ओए के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उपस्थित सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे अनुभवी जूनियर अधिकारियों से माइंस की कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। आप सब की सृजनात्मक सोच सेल और बीएसपी को एक ऊँचाई प्रदान करेगी। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है।

जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख करना, ईपीएस 95 के तहत हायर पेंशन हेतु मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त ओए ने विभिन्न बीमा योजनाओं के माध्यम से तथा अपने सेवा केन्द्र व सामाजिक कार्यों से इस्पात बिरादरी को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित रहा है। आपके सुख-दुख और समस्या समाधान में ओए सदैव आपके साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा। आप ओए की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


इस अवसर पर सीजएम आईओसी राजहरा श्री आर बी गहरवार ने सभी जूनियर आफिसर्स 2022 बैच के अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी व उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में माइंस की बेहतरी के लिए सभी नवचयनित जूनियर आफिसर अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए वर्तमान चुनौतियों को आसानी से सामना करते हुए ऐसा कार्य करेंगे कि बीएसपी व सेल अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके व कंपनी की सुविधाओं में इजाफा हो सके। इस समारोह में उपस्थित जूनियर अधिकारियों ने अपने परिचय देते हुए कहा कि ओए बीएसपी से जुड़कर हम अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। ओए के कार्यों ने निश्चित ही अधिकारियों को आगे बढ़ने में मदद की है। ओए के वर्तमान कार्यकारिणी ने स्वागत की एक नई परम्परा की शुरूवात की है, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।


इस अभिनंदन समारोह में ओए के महासचिव श्री परविंदर सिंह ने सभी नवचयनित जूनियर अधिकारियो को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं।
इस अवसर पर ओए के कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा ने कहा कि हमारी कमिटी ने विशेष रूप से जूनियर अधिकारियों के विभिन्न समस्याओं पर निरंतर प्रयास किया जिसके फलस्वरूप पे-एनामली व इंट्री लेवल स्केल जैसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को हल करने में सफलता प्राप्त की है। ओए के उपाध्यक्ष माइंस श्री वेणु गोपाल देवांगन ने कहा कि हम हमेशा अधिकारियों से जुड़ी सभी मुद्दों पर संघर्ष किया है एवं सफलता प्राप्त की है। वर्तमान परिस्थितियों में माइंस के अधिकारियों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने हेतु ओए-बीएसपी प्रयासरत है। हम हमेशा सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन श्री नितेश क्षत्रीय ने किया।इस अभिनंदन समारोह में शामिल थे जगदीश प्रसाद वारे, रवि नारायण, सुशील कुमार देवांगन, सुरेश खटीक, राधेश्याम जैतवार, महेद्र कुमार कछवाहा, मुकुल कुमार जैन, चिदाम्बर राव, धनराज कुमार साहू, ओमप्रकाश सोनी, आनंद कुमार, आर.के. रावटे।


scroll to top