ब्रेकिंग:-  आयरन लेडी कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई की शिकायत पर फाइनेंस एडवाइजर श्रेयांश जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज…. आरोपी ने  इन्वेस्टमेंट के नाम पर कांग्रेस नेत्री को लगाया 56 लाख का चपत….

IMG-20240408-WA1762.jpg

भिलाई नगर 8 अप्रैल 2024:-  स्टील कॉलोनी निवासी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आयरन लेडी गुरमीत धनई की लिखित शिकायत के बाद अंततः पुलिस ने लंबी प्रतीक्षा के उपरांत फाइनेंस एडवाइजर श्रेयांस जैन के खिलाफ सुपेला थाने में  इन्वेस्टमेंट के नाम पर 56 लाख का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध क्रमांक 419/2024 भादवि की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई ने इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक ,गृहमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक ,सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों से पिछले 4 से 5 महीनो से अपनी आपबीती बताते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की गुहार लगा रही थी काफी भाग दौड़ के बाद आज 8 अप्रैल 2024 को गुरमीत धनई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया। .

Steel City on line से अपनी आपबीती बताया कि मेरी लिखित शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत कुछ इस प्रकार से हैं कि गुरमीत कौर धनई पति स्व० नरेंद्र सिंह धनई पता स्टील कालोनी वार्ड क्रमांक 60 दुर्ग ने एक लिखित आवेदन आरोपी श्रेयांश जैन सा0 मकान न 407 माडल टाउन नेहरू नगर सुपेला भिलाई के विरूद् 56 लाख रूपये की धोखाधड़ी के संबंध में पेश किया है आवेदन अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद् कर विवेचना मे लिया जाता है

नकल आवेदन जैल है  थाना प्रभारी सुपेला दुर्ग  श्रेयांश जैन पिता संजय जैन निवासी हाउस नं 407, माडल टाउन नेहरू नगर द्वारा मुझसे धोखाधड़ी कर 56 लाख की राशि गबन करने की शिकायत बाबत । 

गुरमीत कौर धनई विधवा पति स्व० नरेंद्र सिंह धनई सीनियर सीटीजन पता स्टील कालोनी वार्ड 60 दुर्ग मे रहती  एवं समाज सेविका हूं मेरी जान पहचान कुछ दिनो महीनों पहले श्री श्रेयांश जैन से हुई जिसने अपने आपको फाईनेशल एडवाईजर बताया और मेरे पति की मृत्यु उपरात

मिले पैसे को व्यवस्थित ढंग से इन्वेस्ट करवाने के नाम से मुझे धोखाधडी करके मेरे जीवन की गाढी कमाई लगभग 56 लाख रूपयों की धोखाधडी कर दिया मुझसे 07 OCT 2023 को 11 लाख रूपये, 29 OCT 2023, 25 लाख व 30 NOV 2023 को 20 लाख मुझसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर लिया

साथ ही यह भरोसा दिलाया कि तीन माह के उपरांत रकम लगभग दुगुनी हो जायेगी मेरे द्वारा जब भी मेरे पैसे कहां इन्वेस्ट कर रहे हो तो श्रेयांश बताता था कि IPO शेयर इत्यादि में लगाया हूं एवं सर्टिफिकेट आने में समय लगेगा मेरे द्वारा बार बार पूछने पर मुझे झूठा आश्वासन देते रहा मेरे द्वारा जब श्रेयांश एवं उसके पिता संजय जैन से मेरी रकम वापस करने को कहा

तो मुझे दो चार दिनो मे पैसा वापस करो की बात कही परंतु उसके OFFICE बंद हो जाता है श्रेयांश जैन द्वारा अपना मोबाइल नं 7580886666 को भी मोबाइल नही उठाता पिता ने whatsup block कर दिया हाल ही मे 15 jan 2023 को जब अपने पैसे मागे व सर्टिफिकेट मांगा तो नहीं ढुंगा बोला श्रेयांश जैन व संजय जैन बाप बेटे दोनों कई सारे आर्थिक घोटाले कर चुके है

मेरे जिन्दगी भर की कमाई एवं बैंको को ब्याज पर रकम लेकर श्रेयांश को पैसे दिये है जिसने मुझे धोखाधड़ी कर हडप कर लिया और अब फोन भी नहीं उठाते है दोनों शिकायत करती हूं ऐसे व्यक्ति पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाये एवम मुझे मेरे पैसे वापस दिलवाया जाये ।


scroll to top